कोरोना के खिलाफ जारी जंग में 5 सौ करोड़ रुपये दान करेगी पेटीएम, संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने दी जानकारी
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पेटीएम ने 500 करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान किया है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में सरकार की मदद के लिए देश की दिग्गज पेमेंट कंपनी पेटीएम ने सहयोग के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। पेटीएम प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 सौ करोड़ रुपये की राशि दान करेगी।
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।
विजय शेखर शर्मा ने अपने ट्वीट में बताया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी मुहिम में मदद करते हुए पेटीएम 500 करोड़ रुपये की राशि पीएम केयर फंड में दान करेगी। इसी के साथ यदि पेटीएम के माध्यम से कोई व्यक्ति दान करता है, तो पेटीएम भी अपनी तरफ से 10 रुपये उसमें जोड़ेगी। लोग यह दान पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या पेमेंट बैंक के जरिये भी कर सकते हैं।
इसके पहले पेटीएम के संस्थापक ने कोरोना वायरस के समाधान पर काम रहे लोगों और संस्थाओं को 5 करोड़ रुपये की मदद करने की पेशकश की थी।
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार शाम 8 बजे तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1102 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 90 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।
रमण के 1102 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 90 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।