चीन से भारत लौटे लोगों ने कोरोना वायरस आइसोलेशन कैंप में किया डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कोरोना वायरस के चलते चीन से भारत लाये गए भारतीयों का आइसोलेशन कैंप में खुशी का इजहार करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
पड़ोसी देश चीन में मौजूदा समय में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। चीन में इस वायरस की चपेट में आने से करीब 300 लोगों की मौत भी हो चुकी है, वहीं चीन के वुहन में फंसे भारतीयों को निकालने में सरकार पूरी तेजी के साथ काम कर रही है।
भारत ने एयर इंडिया की मदद से चीन से पहली बार में 323 भारतीय और दूसरी बार में 324 भारतियों को देश वापस लाने में कामयाबी हासिल की है। भारत लौटे ये लोग अपनी खुशियों का जमकर इज़हार कर रहे हैं।
मानेसर में बने आइसोलेशन कैंप में चीन से आए भारतियों के डांस करने का वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पंद्रह सेकंड के वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं।
वीडियो में मास्क पहने हुए लोग डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो ट्वीटर पर धनंजय कुमार नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को अबतक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संबन्धित दूसरे केस की पुष्टि केरल में हुई है। इस मरीज को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है, इसके पहले भी एक केस की पुष्टि भी केरल में ही हुई थी।