Physics Wallah ने की 3 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की घोषणा
Physics Wallah इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन ने कॉमन एंट्रैंस एग्ज़ाम (CEE) द्वारा 3 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की घोषणा की
फिज़िक्सवाला इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन (PW IOI) ने टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में अपने 4 वर्षीय आवासीय कोर्स के साथ 3 करोड़ रुपये मूल्य की स्कॉलरशिप्स की घोषणा की है. यह स्कॉलरशिप प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पीडब्लू कॉमन एंट्रैंस एग्ज़ाम (CEE) द्वारा दी जाएगी. इस स्कॉलरशिप को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों और महिला विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप भी शामिल है. सीईई का पहला राउंड 5 मई को आयोजित किया गया| दूसरा राउंड 26 मई को आयोजित होगा, इसके बाद यह 23 जून और 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. अभी तक 10,000 विद्यार्थी अपनी रुचि प्रकट कर चुके हैं, और 5000 से ज्यादा विद्यार्थी पहले ही इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. परीक्षा राउंड समाप्त होने के बाद शैक्षणिक वर्ष 2024 का पहला बैच अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा.
इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी (SOT) और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (SOM) में प्रवेश दिया जाएगा. सीईई को विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो कक्षा 12 की शिक्षा पूरी कर चुके हैं. जिन विद्यार्थियों ने जेईई, नीट, सीयूईटी और आईपीमैट में शानदार परिणाम दिए हैं, वो सीईई दिए बिना, सीधे प्रवेश ले सकते हैं.
PW IOI के बिज़नेस हेड, अमृत राज ने कहा, ‘‘इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम की मदद से हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को हैंड्स-ऑन लर्निंग द्वारा उनके शैक्षणिक सफर में एक सक्रिय दृष्टिकोण प्रदान करना है. यह परीक्षा विशेषज्ञ प्रोग्राम्स में प्रवेश दिलाएगी, जो विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों और मांगों के अनुरूप तैयार करेंगे. साथ ही विद्यार्थियों को औद्योगिक लीडर्स द्वारा एक्सक्लुसिव मेंटरिंग सत्रों का लाभ भी मिलेगा, ताकि उनका शिक्षा का सफर समृद्ध हो और वो एक सफल करियर के लिए तैयार हो सकें.’’
PW IOI का उद्देश्य टेक्निकल विशेषज्ञता की मदद से विद्यार्थियों को कौशल व ज्ञान प्रदान करना है ताकि वो टेक्नोलॉजी और बिज़नेस की तेजी से विकसित होती हुई दुनिया में आगे बढ़ सकें. बेंगलुरु में स्थित, PW IOI विद्यार्थियों को उद्योग के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करके भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग की महत्वपूर्ण चुनौतियों को हल करने का प्रयास करता है. इस प्रोग्राम में अनुभवी फेकल्टी और सर्वोच्च कंपनियों के लीडर्स मेंटर्स के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, और उद्योग पर केंद्रित पाठ्यक्रम के साथ रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करने और लाईव इंटर्नशिप्स का अवसर भी मिलेगा.