भारत ने अफगानिस्तान को दी हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन, आतंकवाद की तरह, हम कोरोना वायरस से भी मिलकर लड़ेंगे : पीएम मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खतरे के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ी थी और उसी तरह एकजुटता व साझे संकल्प के साथ कोविड-19 का मुकाबला करेंगे।
गेहूं और दवाओं की आपूर्ति पर भारत का शुक्रिया अदा करते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा किये गए एक ट्वीट के जवाब में मोदी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान इतिहास, भूगोल व सांस्कृतिक संबंधों के आधार पर एक विशेष मित्रता साझा करते हैं।
मोदी ने ट्वीट किया,
“लंबे समय तक हमने आतंकवाद के खतरे के खिलाफ संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ी है। उसी तरह हम एकजुटता व साझा संकल्प से एक साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।”
गनी ने अपनी ट्विटर पोस्ट में कहा,
“शुक्रिया मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की 5 लाख व पैरासीटमोल की एक लाख गोलियां तथा 75000 मीट्रीक टन गेहूं के लिये शुक्रिया भारत, जिसकी पहली खेप अफगानिस्तान के लोगों के लिये एक दो दिन में यहां पहुंच जाएगी।”
Edited by रविकांत पारीक