पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के प्रति जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। भारत को उनकी बहादुरी और निस्वार्थ भाव से किए गए बलिदान पर गर्व है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। भारत को उनकी बहादुरी और निस्वार्थ भाव से किए गए बलिदान पर गर्व है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाओं के कल्याण के लिए कुछ योगदान करें, आपके इस कार्य से हमारे अनेक बहादुर जवानों और उनके परिवारों को काफी मदद मिलेगी।’’
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करते हुए सशस्त्र बलों के प्रति आभार जताया है।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट के जरिये अपना संदेश दिया।
केंद्रीय कानून और न्याय, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया।
गौरतलब हो कि हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1949 में हुई थी। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वह जवान जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, उनका पुण्य स्मरण करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए ध्वज बेचकर धनराशि एकत्र की जाती है।
अगर आप भी अपना योगदान सेना को देना चाहते है तो आप केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना योगदान दे सकते है।