चीनी उत्पादों के बहिष्कार पर अमूल का यह पोस्टर इंटरनेट पर छाया
लोग इस पोस्टर को राष्ट्रवाद से जोड़कर भी देख रहे हैं और चीनी उत्पाद के बहिष्कार को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।
दूध उत्पाद विक्रेता कंपनी अमूल को उसके क्रिएटिव विज्ञापनों के लिए खास-तौर पर जाना जाता है। देश में जब भी कोई बड़ी हलचल होती है तो अमूल अपने विज्ञापनों के जरिये उसपर टिप्पणी जरूर करती है। देश में इस समय चीनी उत्पाद के बहिष्कार की चर्चा चरम पर है और अमूल ने उसपर भी एक खास पोस्टर जारी किया है।
अमूल द्वारा ट्वीट किए गए पोस्टर में एक ड्रैगन नज़र आ रहा है, जिसके साथ ‘अमूल गर्ल’ खड़ी है और पोस्टर पर ‘एग्जिट द ड्रैगन?’ लिखा हुआ है। पोस्टर में नज़र आ रहे ड्रैगन के पीछे टिक-टॉक ऐप का लोगो साफ तौर पर देखा जा सकता है।
अमूल के इस पोस्टर की सोशल मीडिया पर हर ओर चर्चा हो रही है। ट्विटर पर इसे 45 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है, जबकि 82 हज़ार से अधिक बार इसे लाइक किया गया है। अमूल ने इस ट्वीट को पिन भी कर रखा है।
लोग इस पोस्टर को राष्ट्रवाद से जोड़कर भी देख रहे हैं और चीनी उत्पाद के बहिष्कार को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।
गौरतलब है कि एलएसी पर चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद के साथ ही देश में इस समय चीनी समान के बहिष्कार पर चर्चा और तेज़ होती जा रही है, हालांकि देश में कई चीनी कंपनियाँ ऐसी हैं जिनके उत्पाद को लोगों द्वारा बीते कुछ सालों में खूब पसंद भी किया गया है।