लॉकडाउन: मुंबई से प्रयागराज आने के लिए व्यापारी बना शख्स, ट्रक में 3.5 लाख का प्याज़ ले आया साथ
कोरोना वायरस के चलते जारी हुए लॉकडाउन के दौरान एक शख़्स मुंबई से 25 टन प्याज़ खरीदकर प्रयागराज स्थित अपने घर पहुँच गया।
कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन में हजारों लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। दिल्ली आदि राज्य से तो बड़े पैमाने पर मजदूरों ने अपने शहर के लिए पलायन भी किया है, इसी बीच मुंबई में रहने वाले प्रयागराज के एक शख्स ने लॉकडाउन के बीएच अपने घर पहुँचने का ऐसा प्लान बनाया जिसे जानकर सभी हैरान हैं।
मुंबई में रह रहे प्रेम मूर्ति पांडे मुंबई से प्रयागराज अपने घर जाने के लिए काफी परेशान थे, इसके लिए उन्होने एक अनोखा तरीका खोज निकाला। प्रेम मूर्ति ने पहले 3 लाख 50 हज़ार रुपये में 25 टन प्याज़ खरीदा और फिर उसे ट्रक में भरकर व्यापारी के रूप में अपने शहर प्रयागराज के लिए चल पड़े। प्रेम मूर्ति 17 अप्रैल को प्रयागराज पहुंचे थे।
प्रेम मूर्ति ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि वे अंधेरी ईस्ट इलाके में रहते हैं, जहां घनी आबादी होने के चलते कोरोना फैलने का काफी खतरा है। प्याज़ खरीदने से पहले उन्होने भारी मात्रा में तरबूज भी खरीदकर बेंचा, जिससे लोगों को उनके व्यापारी होने पर शक न हो।
हालांकि पहले प्रेम मूर्ति प्रयागराज की नवीन मंडी मुंडेरा प्याज़ लेकर पहुंचे, लेकिन वहाँ प्याज़ के दाम सही न मिलने पर वे उसे लेकर अपने गाँव चले गए।
प्रेम मूर्ति के अनुसार घर में उनके बूढ़े माँ-बाप हैं, जिनकी सेवा करने वाला कोई नहीं है और इसी के चलते उन्होने यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के 1873 मामले पाये गए हैं, जिनमें 327 लोग अब तक इससे रिकवर हुए हैं।