सेंट्रल जेल में कैदी बना रहे हैं मास्क, पंजाब के मुख्यमंत्री ने शेयर की तस्वीर
देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पटियाला केंद्रीय कारागार में कैदी भी इस महामारी को खत्म करने में अपना योगदान दे रहे हैं।
कोरोना वायरस जहां देश में लगातार अपना प्रकोप बनाए हुए हैं, वहीं इससे लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट होता नज़र आ रहा है। इस मुहिम में जेल में बंद कैदी भी अपना योगदान दे रहे हैं। पंजाब की पटियाला केंद्रीय कारागार में कैदी इस समय कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी है। अमरिंदर सिंह ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह जेल में बंद कैदी टेम्पररी प्रोटेक्टिव मास्क का निर्माण कर रहे हैं।
तस्वीर में जेल में बंद कैदी सिलाई मशीनों पर इन मास्क का निर्माण कर रहे हैं। सोमवार शाम तक पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक एक पीड़ित इससे रिकवर भी हो चुका है, हालांकि राज्य में इसके चलते 2 लोगों की जान भी जा चुकी है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1263 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक 104 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सरकार ने 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। गौरतलब है कि अमेरिका ने अपने देशवासियों के लिए इस दौरान 151 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी किया है।