राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनके टॉप-10 शेयरों का क्या है हाल, जानिए कौन चढ़ा कौन गिरा
राकेश झुनझुनवाला की मौत ने दलाल स्ट्रीट से जुड़े हर शख्स को चौंका दिया है. सवाल ये है कि उनकी मौत का शेयर बाजार पर कोई बुरा असर तो नहीं दिखेगा. जानिए आज कैसा रहा माहौल.
शेयर बाजार (Share Market) के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की दो दिन पहले (14 अगस्त) ही मौत हो चुकी है. उनके जाने के बाद बहुत से लोग मान रहे थे कि बाजार में कुछ उथल-पुथल जरूर होगी. उनकी मौत के बाद अब आज शेयर बाजार में ट्रेडिंग सामान्य रही है. सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा है, जबकि निफ्टी में 127 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. सवाल ये है कि आखिर उन शेयरों का आज क्या हाल रहा, जिनमें राकेश झुनझुनवाला के पैसे लगे हैं. आइए जानते हैं आज राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले टॉप-10 शेयरों का क्या हाल है.
1- टाइटन (Titan)
राकेश झुनझुनवाला का टाइटन में सबसे बड़ा निवेश है. इसमें उनके करीब 11 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. आज 16 अगस्त को टाइटन का शेयर करीब 21.90 अंक चढ़कर 2493.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
2- स्टार हेल्थ एंड एलीड इंश्योरेंस (Star Health & Allied Insurance)
बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलीड इंश्योरेंस में झुनझुनवाला के करीब 7 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. आज इस शेयर में 0.70 फीसदी यानी 4.90 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
3- मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands)
इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 1.23 फीसदी यानी 10.55 रुपये टूटकर 844.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. इसमें झुनझुनवाला का करीब 3300 करोड़ रुपये का निवेश है.
4- टाटा मोटर्स (Tata Motors)
राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में करीब 1700 करोड़ रुपये का निवेश किया है. आज 16 अगस्त को कंपनी का शेयर 2.58 फीसदी यानी 12.30 रुपये की मजबूती के साथ 489.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
5- क्रिसिल (Crisil)
रेटिंग कंपनी क्रिसिल में झुनझुनवाला के करीब 1300 करोड़ रुपये लगे हैं. आज इसका शेयर 0.82 फीसदी यानी 26.80 रुपये की बढ़त के साथ 3281.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
6- फोर्टिस हेल्थ केयर (Fortis Healthcare)
फोर्टिस हेल्थ केयर के शेयर में झुनझुनवाला ने करीब 900 करोड़ रुपये निवेश किए थे. आज इसका शेयर 3.87 फीसदी यानी 10.90 रुपये की बढ़त के साथ 292.25 रुपये पर बंद हुआ है.
7- फेडरल बैंक (Federal Bank)
आज का दिन फेडरल बैंक के लिए अच्छा नहीं रहा. फेडरल बैंक के शेयर आज 0.41 फीसदी यानी 0.45 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 110.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इसमें झुनझुनवाला के करीब 800 करोड़ रुपये लगे हैं.
8- केनरा बैंक (Canara bank)
इस बैंकिंग शेयर में राकेश झुनझुनवाला के करीब 800 करोड़ रुपये लगे हैं. आज केनरा बैंक का शेयर 0.48 फीसदी यानी 1.10 रुपये बढ़कर 232.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
9- इंडियन होटल्स (Indian Hotels)
इंडियन होटल्स में राकेश झुनझुनवाला ने करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश किया था. आज 16 अगस्त को यह शेयर 1.29 फीसदी यानी करीब 3.50 रुपये की बढ़त के साथ 275.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
10- एनसीसी (NCC)
एनसीसी के शेयर में आज 2.09 फीसदी की तेजी आई है. ये शेयर 1.35 रुपये चढ़कर 65.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. इसमें राकेश झुनझुनवाला के करीब 420 करोड़ रुपये लगे हैं.