‘रियल हीरो’: मुंबई पुलिस के इस सिपाही ने 14 साल की लड़की के लिए किया रक्तदान, बच गई जान
मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने हाल ही में ट्विटर पर पुलिस कांस्टेबल आकाश गायकवाड़ की तस्वीर के साथ दिल छू लेने वाली कहानी साझा की।
हाल ही में जब चक्रवात 'निसर्ग' ने महाराष्ट्र में उथल-पुथल मचाई, पेड़ों को उखाड़ कर बिजली के खंभे उखाड़ दिए। मुंबई पुलिस के एक सिपाही द्वारा 14 साल की एक लड़की की जान बचाने वाली एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई, जिसकी हाल ही में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।
बीती 3 जून को 14 साल की लड़की, जिसने हिंदुजा अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी कराई थी, को A+ ब्लड ग्रुप की तत्काल जरूरत थी। हालांकि, चक्रवात के कारण रक्तदान करने के लिए कोई भी व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुंच पाया, तभी मुंबई पुलिस के कांस्टेबल आकाश गायकवाड़ मदद के लिये आगे आए।
मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने पुलिस कांस्टेबल की तस्वीर के साथ ये कहानी ट्वीटर पर साझा की।
उन्होंने युवा लड़की के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए लिखा,
"कमिटमेंट लेवल: A+ एक 14 वर्षीय लड़की जिसे A+ ब्लड ग्रुप की जरुरत थी, को एक ओपन-हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा। जब मित्र या परिवार #CycloneNisarga के कारण अस्पताल में नहीं पहुँच सके, तो पीसी आकाश गायकवाड़ ने रक्तदान किया।"
एक बार साझा किए जाने के बाद, पोस्ट को वायरल होने में देर नहीं लगी और नेटिजेन्स ने पुलिसकर्मी के हावभाव के लिए धन्यवाद दिया गया। आप भी पढ़िए ट्वीटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं...
Edited by रविकांत पारीक