PNB का दिवाली गिफ्ट, FD पर ब्याज 0.50% तक बढ़ाया
यह बढ़ोतरी चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए है और 19 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है.
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank or PNB) ने दिवाली से पहले एफडी (Fixed Deposits) पर बढ़े हुए ब्याज का तोहफा दिया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए है और 19 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, सिंगल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट्स (कॉलेबल), सिंगल NRO एंड NRE टर्म डिपॉजिट्स (कॉलेबल), PNB उत्तम (नॉन-कॉलेबल) के तहत सिंगल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि हुई है.
PNB सिंगल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट्स (कॉलेबल) के लिए नई ब्याज दरें
सिंगल NRO एंड NRE टर्म डिपॉजिट्स (कॉलेबल) के लिए नई ब्याज दरें
PNB उत्तम (नॉन-कॉलेबल) के तहत सिंगल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के लिए नई ब्याज दरें
ICICI बैंक ने भी दी खुशखबरी
ICICI बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के मामले में ब्याज दरों को 0.20 प्रतिशत तक बढ़ाया है. 5 करोड़ से कम की डॉमेस्टिक एंड NRO डिपॉजिट्स पर 18 अक्टूबर से प्रभावी नए एफडी रेट ये हैं...
ICICI बैंक में प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाले 5 करोड़ और उससे ज्यादा के डॉमेस्टिक व NRO डिपॉजिट्स पर 19 अक्टूबर से प्रभावी नए एफडी रेट इस तरह हैं...
2 करोड़ और उससे ज्यादा की बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी पर 19 अक्टूबर से प्रभावी नई ब्याज दरें ये हैं..
कोटक महिन्द्रा बैंक ने भी की 0.25% की वृद्धि
कोटक महिन्द्रा बैंक भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा चुका है. नई दरें 19 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं.
HDFC Bank का डबल बोनांजा
निजी क्षेत्र के HDFC Bank ने दिवाली से पहले डबल बोनान्जा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit or FD) के साथ-साथ रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit or RD) पर भी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. HDFC बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक का इजाफा किया है. रिकरिंग डिपॉजिट पर 0.50 प्रतिशत तक की यह बढ़ोतरी चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए है. दोनों ही तरह के डिपॉजिट्स के लिए नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हुई हैं.
अक्टूबर में अब तक और कितने बैंक बढ़ा चुके हैं FD पर ब्याज
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 30 सितंबर को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दिया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद से कई बैंक अपने लोन रेट बढ़ा चुके हैं. साथ ही लिक्विडिटी जुटाने के लिए अक्टूबर माह में अब तक HDFC Bank के अलावा कई अन्य बैंकों ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट में भी इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 1.35 प्रतिशत तक की है. बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा नई एफडी कराने के साथ-साथ पुरानी एफडी के रिन्युअल पर भी मिलेगा. इस बारे में डिटेल में पढ़ें..
अक्टूबर माह में अब तक ये 11 बैंक बढ़ा चुके हैं FD पर ब्याज, जानें अब कितना ज्यादा दे रहे रिटर्न