सुपरफूड स्टार्टअप Nourish You ने सीड राउंड में एक्टर समांथा रुथ से हासिल किया निवेश
इस राउंड में ट्रायंफ ग्रुप के Y जनार्दन राव और डार्विनबॉक्स के को-फाउंडर रोहित चेन्नामनेनी, जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामथ, ग्रुहास प्रॉपटेक के को-फाउंडर अभिजीत पई, KIMS हॉस्पिटल के सीईओ अभिनय बोलिनेनी ने भी निवेश किया है.
देश के पहला सुपरफूड स्टार्टअप
में एक्टर समांथा रुथ प्रभु ने निवेश किया है. Nourish You स्थानीय स्तर पर खरीदे गए सुपरफूड को प्रमोट करता है. कंपनी ने अपनी सीड राउंड में समांथा रुथ प्रभु से इनवेस्टमेंट हासिल किया है.इस राउंड में ट्रायंफ ग्रुप के Y जनार्दन राव और डार्विनबॉक्स के को-फाउंडर रोहित चेन्नामनेनी, जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामथ, ग्रुहास प्रॉपटेक के को-फाउंडर अभिजीत पई, KIMS हॉस्पिटल के सीईओ अभिनय बोलिनेनी ने भी निवेश किया है.
इस निवेश को लेकर समांथा रुथ प्रभु ने कहा, मैं काफी समय से Nourish You के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रही हूं. कंपनी में निवेश करना मुझे वाजिब कदम लगा. फर्म ने किनुआ और चिया को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देकर यहां इसकी ग्रोथ बढ़ाने का काम किया है जो काफी प्रभावी है. इसके अलावा उन्होंने मिलेट से बनने वाले कई क्लीन-लेबल वीगन सुपरफूड्स का रोडमैप भी बनाया हुआ है जो बेहद आकर्षक है.
मुझे लगता है कि Nourish You लोगों की सेहत के साथ-साथ प्लानेट पर भी पॉजिटिव इंपैक्ट डाल रहा है. बिजनेस को लेकर कंपनी की इनोवेटिव और टिकाऊ स्ट्रैटजी में हिस्सेदार बनकर मैं काफी खुश हूं."
समांथा ने अपने निवेश के अलावा Nourish You का पहला प्लांट बेस्ड वीगन और लैक्टोज-फ्री मिल्क मिलेट मिल्क भी पेश किया है. इस नए प्रोडक्ट के साथ ऑल्टरनेटिव डेयरी कैटेगरी में भी कदम रख दिया है. कंपनी मिलेट बेस्ड प्रोडक्ट्स पर दो सालों से रिसर्च कर रही थी, जिसकी शुरुआत इसने दूध के साथ कर दी है.
यूनाइटेड नेशंस ने 2023 को इंटरनैशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया है. भारत सरकार भी इंडिया को मिलेट्स का ग्लोबल हब बनाना चाहती है और Nourish You इस विजन पर ही काम कर रही है.
Nourish You के को-फाउंडर कृष्णा रेड्डी ने कहा, प्राचीन खाद्य को लेकर समांथा के भी वही विचार हैं जो हमारी कंपनी का विजन है. उनका ये निवेश इस बात की पुष्टि करता है कि हमने जो भी प्रोडक्ट्स बनाए हैं उनमें वैल्यू है. हमें पूरा भरोसा है कि उनके साथ पार्टनरशिप से हमें मार्केट में अपनी पोजिशन और मजबूत करने में मदद मिलेगी.
दूसरी को-फाउंडर सौम्या रेड्डी ने कहा कि मैं पैदा होने के साथ ही लैक्टोज इनटॉलरेंट रही हूं. मेरी मां को नॉन डेयरी वाले प्रोडक्ट्स पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी जो स्वादिष्ट भी हों, पोषक तत्व से भरे भी हों और क्वॉलिटी भी अच्छी हो. यहीं से हमें मिलेट मिल्क लाने की प्रेरणा मिली. आज भी डेयरी फ्री ऑप्शन ढूंढना एक चुनौती भरा काम होता है नरिश यू बस इसी गैप को भरने का काम कर रहा है.
Edited by Upasana