सैमसंग इंडिया ने लॉन्च किए ये दो नए प्रोडक्ट, क्या बदल पाएंगे डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का भविष्य?
सैमसंग ने मुंबई में 5 से 7 सितंबर तक चल रही प्रतिष्ठित इन्फोकॉम इंडिया 2022 (InfoComm 2022) में प्रोफेशनल ऑडियो-विजुअल प्रोडक्ट्स की 2022 की रेंज से पर्दा उठाया.
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में द वॉल ऑल-इन-वन (The Wall All-In-One) और फ्लिप प्रो (Flip Pro) प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने मुंबई में 5 से 7 सितंबर तक चल रही प्रतिष्ठित इन्फोकॉम इंडिया 2022 (InfoComm 2022) में प्रोफेशनल ऑडियो-विजुअल प्रोडक्ट्स की 2022 की रेंज से पर्दा उठाया. इन्फोकॉम इंडिया देश में प्रोफेशनल ऑडियो-विजुअल (Pro AV) और सिस्टम इंटीग्रेशन तकनीक की प्रदर्शनी है.
द वॉल ऑल-इन-वन 110 इंच और 146 इंच के आकार में आता है और कॉरपोरेट दफ्तरों के लिहाज से इसे ऑप्टिमाइज किया गया है. द वॉल ऑल-इन-वन का सबसे इनोवेटिव फीचर है इसका आसानी से इंस्टॉल होना क्योंकि इसमें पहले से एडजस्ट की गई सीम और 'प्री-असेंबल्ड फ्रेम किट' दिया गया है. किट की मदद से इसे उपभोक्ता टेलिविजन की तरह आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. किट में 16:9 डिस्प्ले वाला इंटर्नलाइज्ड डेको बेजल और उसके भीतर मौजूद मीडिया प्लेयर एस-बॉक्स दिया गया है, जिससे डिवाइस की कीमत भी कम हो जाती है. इसमें हाई-क्वालिटी इन-बिल्ट स्पीकर भी दिए गए हैं.
75 इंच और 85 इंच में आने वाला फ्लिप प्रो पहले से अधिक कनेक्टिविटी, बेहतर साउंड ट्रांसमिशन देता है और उसे शिक्षा के माहौल में सुविधा बढ़ाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसे आसानी के कहीं ले जाने के लिए पीछे हैंडल दिए गए हैं और क्विक एक्सेस के लिए आगे कंट्रोल पैनल है. साथ ही खूबसूरत हल्के ग्रे रंग के कारण फ्लिप प्रो आसपास के माहौल में बिल्कुल घुल-मिल जाता है. फ्लिप प्रो में कनेक्टिविटी के कई विकल्प हैं, जिनमें यूएसबी, एचडीएमआई, डीपी (डिस्प्ले पोर्ट) और ओपीएस (ओपन प्लगेबल सिस्टम) स्लॉट शामिल हैं.
शिक्षक कंटेंट इस्तेमाल करने और जानकारी को बड़े स्क्रीन पर दिखाने के लिए इसे किसी भी डिवाइस के साथ जोड़ सकते हैं. साथ ही LAN पोर्ट एवं वायरलेस स्क्रीन मिररिंग के जरिये इसे किसी भी नेटवर्क तथा दूसरे डिवाइस से भी जोड़ सकते हैं.
सैमसंग इंडिया में वाइस प्रेसिडेंट - कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंटरप्राइज बिजनेस पुनीत सेठी ने कहा, "हम अपने साझेदारों को बेमिसाल अनुभव और वैल्यू प्रदान करते हुए विभिन्न प्रकार के कारोबारों की जरूरतें पूरी करने में लगातार जुटे हैं. डिजिटल तकनीकों और लगातार होते इनोवेशन्स का इस्तेमाल कर पिछले कुछ वर्ष में दफ्तरों, बोर्डरूम, क्लासरूम, मनोरंजन आदि की तस्वीर ही बदल दी गई है. द वॉल ऑल-इन-वन और फ्लिप प्रो जैसी अपनी अगली पीढ़ी की डिस्प्ले तकनीकों के साथ हम हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और प्रोफेशनल सेवाओं में इनोवेशन का नया पैमाना गढ़ना चाहते हैं."
द वॉल की नई जेनरेशन किसी भी तस्वीर को सजीव बना देती है. 110 ओर 146 इंच के आकार में उपलब्ध द वॉल में ब्लैक सील टेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक तकनीक हैं, जो पूरे स्क्रीन को एकदम यूनिफॉर्म बनाती है, अधिक डेप्थ लेवल के लिए झंझटरहित कैनवास तैयार करती है, जिससे ज्यादा पैना कंट्रास्ट मिलता है और बहुत बारीक डीटेल्स आते हैं. अल्ट्रा क्रोमा तकनीक अधिक चमकीले रंगों वाले दृश्य तैयार करती है और देखने वालों को तस्वीरें एकदम सजीव लगती हैं.
अद्भुत पिक्चर क्वालिटी के साथ ही अगली पीढ़ी के द वॉल को अपग्रेड भी किया गया है ताकि इंस्टॉलेशन आसानी से हो सके. द वॉल ऑल-इन-वन के पैक में बिल्ट-इन कंट्रोल बॉक्स, दीवार पर लगने वाले ब्रैकेट्स, स्पीकर्स और डेको बेजल्स दिए गए हैं, जिस कारण अलग से कुछ खरीदने या पुर्जे लेने का झंझट नहीं करना पड़ता. इंस्टॉलेशन को आसान बनाने के लिए तैयार किया गया द वॉल ऑल-इन-वन को आम एलईडी स्क्रीन से उलट केवल दो लोग महज दो घंटे के भीतर इंस्टॉल कर सकते हैं.
75 इंच और 85 इंच में उपलब्ध द फ्लिप प्रो एंटरप्राइज का इंटरैक्ट और कॉलैबरेट करने का तरीका ही बदल देता है. खास तौर पर शिक्षकों के लिए बनाए गए फ्लिप प्रो में कनेक्टिविटी के कई विकल्प, इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर और इंटीट्यूटिव फीचर्स हैं, जो शिक्षा के भविष्य का रास्ता गढ़ेंगे. नया फ्लिप प्रो नए और अनूठे पेन और ब्रश मोड की मदद से विचारों को साकार करता है क्योंकि इस मोड में एकदम सचमुच लिखने का अनुभव मिलता है और केवल अंगुली या हथेली फिराकर उसे मिटाया भी जा सकता है. क्विक टूल और पैलेट मेन्यू से रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है और टॉगल बटन की मदद से नया नोट लेयर UI तैयार हो जाता है. नए फ्लिप प्रो में कनेक्टिविटी के कई विकल्प जैसे यूएसबी, एचडीएमआई, डीपी और ओपीएस स्लॉट दिए गए हैं, जिनसे यूजर्स के लिए जानकारी को बड़े स्क्रीन पर दिखाना आसान हो जाता है.
फ्लिप प्रो में 3-इन-1 USB C कनेक्टिविटी है, जिससे स्क्रीन मिररिंग, टच कंट्रोल और एक्सटर्नल डिवाइस चार्जिंग (अधिकतम 65 वॉट) हो सकती है. यूजर्स को डिवाइस USB टाइप-C पोर्ट में जोड़ना भर होता है और उसके बाद वे बिना किसी दिक्कत के सबका ध्या खींचकर इंटरैक्टिव तरीके से पढ़ा सकते हैं.
Edited by रविकांत पारीक