सीरम ने तय की कोविड वैक्सीन की कीमत; राज्य सरकारों को 400 रुपये, निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी वैक्सीन
सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने इसकी कीमत तय करने के बारे में एक रिपोर्ट जारी की है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी। सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने इसकी कीमत तय करने के बारे में एक रिपोर्ट जारी की है।
SII ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि यह अगले दो महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा।
बयान के मुताबिक, ‘‘हमारी क्षमता का 50 प्रतिशत भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए, और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी।’’
बता दें कि 1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल तक सरकार वैक्सीन की प्रति डोज 250 रुपये में मुहैया करा रही थी लेकिन 1 मई से बाजार में वैक्सीन की कीमत इससे बढ़कर अब 400 और 600 रुपये हो गए हैं।
(साभार: PTI)