आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी मामूली तेजी, बैंकिंग और रीयल एस्टेट शेयर उछले
शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बावजूद सेंसेक्स में करीब 89 अंकों की तेजी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 15.50 अंकों की तेजी के साथ 17,397 अंकों पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में आज फिर से तेजी देखने को मिली है. 6 दिनों तक चढ़ने के बाद गुरुवार को शेयर में बाजार मामूली गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन हफ्ते के आखिरी दिन फिर से बाजार चढ़ा है. शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बावजूद सेंसेक्स में करीब 89 अंकों की तेजी देखने को मिली है. इसी के साथ सेंसेक्स 58,387 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 15.50 अंकों की तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार शाम को निफ्टी 17,397 अंकों पर बंद हुआ.
तमाम सेक्टर्स का क्या है हाल
अगर बात सेक्टर्स की करें तो फार्मा, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर गिरे हैं. वहीं एफएमसीजी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. मिडकैप के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली. वहीं स्मॉल कैप के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. निफ्टी के 50 में से 28 शेयर चढ़े और 22 शेयर गिरे. दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 में से 16 स्टॉक चढ़े और 14 शेयर गिरे.
किन शेयरों में आई तेजी?
शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.86 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.26 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा पावर ग्रिड (1.20 फीसदी), इंफोसिस (1.06 फीसदी), विप्रो (1.02 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.87 फीसदी), एनटीपीसी (0.71 फीसदी), एचयूएल (0.45 फीसदी) और आईटीसी (0.42 फीसदी) चढ़े हैं.
इन शेयरों में देखी गई गिरावट
अगर बात करें गिरने वाले शेयरों की तो महिंद्रा (2.06 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.50 फीसदी), रिलायंस (1.46 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.06 फीसदी), बजाज फिनसर्व (0.59 फीसदी), एसबीआई (0.42 फीसदी) और एचडीएफसी (0.35 फीसदी) गिरे हैं.