शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए
स्टॉक मार्किट में सोमवार को तेजी दर्ज की गई और बाजार 100 से अधिक अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिली है.
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही. यूरोपीय बाजार में उछाल और रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति तथा एसबीआई के शेयरों में वृद्धि के साथ स्टॉक मार्किट में सोमवार को तेजी दर्ज की गई और बाजार 100 से अधिक अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिली है.
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 57,653.86 पर बंद हुआ. दिन के दौरान, यह 492.45 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 58,019.55 पर पहुंच गया था.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी 40.65 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 17 हजार के करीब 16,985.70 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स फर्मों में, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए. रिलायंस के शेयर में सबसे अधिक 1.54 प्रतिशत की तेजी आई.
दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स गिरावट में बंद हुए.
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 398.18 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,527.10 अंक पर तथा निफ्टी 131.85 अंक या 0.77 प्रतिशत गिरकर 16,945.05 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 75.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 1,720.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे.
डॉलर में कमजोरी से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिलने से सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 82.37 पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने 82.27 के ऊपरी और 82.42 के निचले स्तर को छुआ.
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.36 पर खुली और अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.37 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो 82.40 के अपने पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त दर्ज कर रही है.
वहीं, भारतीय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) की शार्क गजल अलघ (Ghazal Alagh) की स्किनकेयर कंपनी Mamaearthने बाजार की खस्ता हालत को देखते हुए अपने आईपीओ (IPO) लाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मामले की जानकारी रखने वाले दो सोर्सेज के हवाले से इसकी जानकारी दी है.
Edited by रविकांत पारीक