Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Electronics Mart India की शेयर मार्केट में दमदार एंट्री, 50% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के IPO को लगभग 71.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ का इश्यू प्राइस 56-59 रुपये प्रति शेयर था.

Electronics Mart India की शेयर मार्केट में दमदार एंट्री, 50% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Monday October 17, 2022 , 2 min Read

सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (Electronics Mart India Limited) की शेयर बाजार पर लिस्टिंग हो गई. BSE पर कंपनी का शेयर 89.40 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ इश्यू प्राइस से लगभग 50 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं NSE पर शेयर 52 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 90 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के IPO को लगभग 71.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ का इश्यू प्राइस 56-59 रुपये प्रति शेयर था. IPO 4 अक्टूबर को खुला था और 7 अक्टूबर को बंद हुआ.

IPO का लॉट साइज 254 शेयर्स का था. ये आईपीओ खुलने के पहले ही दिन निवेशक इस आईपीओ पर टूट पड़े और आईपीओ ओवर सब्सक्राइब हो गया था. इश्यू के लिए आरक्षित 6,25,00,000 शेयरों के मुकाबले 10,58,09,796 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं.

36 शहरों में 112 स्टोर्स

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के साथ मालिकाना तौर पर की थी. कंपनी के देश के 36 शहरों में 112 स्टोर्स हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया की शुरुआत पवन कुमार बजाज और करन बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स नाम के तहत कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के जरिए की थी. कंपनी के मल्टी-ब्रांड आउटलेट बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत ऑपरेट होते हैं. इसके अलावा कंपनी के दो खास स्टोर हैं, पहला है किचन स्टोरीज (Kitchen Stories), जिसके तहत किचन से जुड़े उपकरण बिकते हैं. दूसरा है ऑडियो एंड बियॉन्ड (Audio & Beyond), जिसके तहत हाई क्वालिटी के होम ऑडियो और होम ऑटोमेशन बेचे जाते हैं.

FY22 में कंपनी का रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 36% बढ़कर 4349 करोड़ रुपये हो गया, जो उससे एक साल पहले 3201 रुपये था. वहीं नेट प्रॉफिट में 77 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी का मुनाफा 58.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का करीब 90 फीसदी रेवेन्यू रिटेल चेन से आता है. इसका करीब 50 फीसदी रेवेन्यू बड़े उपकरणों से आता है.