Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

सिंधू विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

सिंधू विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

Monday August 26, 2019 , 2 min Read

बासेल (स्विट्जरलैंड), पी वी सिंधू रविवार को बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में जापान की प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं।



सिंधू

 पी वी सिंधू 



फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने 38 मिनट में 21-7 21-7 से आसान जीत दर्ज की। सिंधू ने इसके साथ ही दो साल पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में ओकुहारा से मिली हार का बदला भी ले लिया। 


विश्व चैम्पियनशिप में सिंधू का यह पांचवां पदक है। पदकों की संख्या के मामले में सिंधू ने चीन की पूर्व ओलंपिक चैम्पियन झांग निंग के रिकॉर्ड की बराबरी की। सिंधू ने दो कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट के पिछले दो सत्र में दो रजत पदक भी हासिल किए हैं।


ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को बधाई दी। पटनायक ने कहा कि देश को सिंधू पर गर्व है।


पटनायक ने ट्वीट किया,


‘‘जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन और खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए पीवी सिंधू को बधाई।’’ 


उन्होंने लिखा,

‘‘भारत को आप पर गर्व है। सिंधू, आपको शुभकामनाएं।’’ 


गौरतलब है और जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि सिंधू स्विट्जरलैंड के बासेल में एकतरफा फाइनल में ओकुहारा को सिर्फ 38 मिनट में 21-7, 21-7 से हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं।