लगातार 100 दिनों तक रोज रात 9 घंटे सोइए और 1 लाख रुपये ले जाइए, जानें अप्लाई करने का तरीका
अगर कोई आपसे कहे कि एक ऐसी कंपनी भी है जो नए लोगों को सिर्फ सोने भर के लिए 1 लाख रुपये दे रही है तो जाहिर है कि सुनकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा। हालांकि, यह बात एकदम सौ टका सच है। बैंगलोर का एक स्टार्टअप अपने इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चुने गए इंटर्न को महज सोने के 1 लाख रुपये देगा।
सोना भला किसे पसंद नहीं होगा! हर कोई ऐसी ऐश-ओ-आराम की नौकरी ढूंढता है जहां 9 घंटे शिफ्ट करके आओ और घर आकर बिना किसी टेंशन के सो जाओ। हालांकि कॉम्पिटिशन और टार्गेट्स के इस दौर में ऐसी चैन की जिंदगी और नींद किसे नसीब होती है?
लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि एक ऐसी कंपनी भी है जो नए लोगों को सिर्फ सोने भर के लिए 1 लाख रुपये दे रही है तो जाहिर है कि सुनकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा। हालांकि, यह बात एकदम सौ टका सच है। बैंगलोर का एक स्टार्टअप अपने इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चुने गए इंटर्न को महज सोने के 1 लाख रुपये देगा। इसमें इंटर्न्स को लगातार 100 दिन रोज रात को 9 घंटे तक सोकर दिखाना है। यह सब पढ़कर आप भी कन्फ्यूज हो गए होंगे! ज्यादा सोचिए नहीं और यहां समझिए पूरे मामले का गणित...
देश की आईटी हब कहे जाने वाली कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर का एक स्टार्टअप है, जिसका नाम वेकफिट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड है। यह कंपनी एक स्लीपिंग सॉल्यूशन कंपनी है जो लोगों की आरामदायक नींद के लिए जरूरी प्रोडक्ट तैयार करती है। कंपनी 'वेकफिट स्लीप इंटर्नशिप' नाम से एक प्रोग्राम चला रही है। इस प्रोग्राम के तहत उन लोगों से आवदेन मांगे गए हैं जो नींद लेने में सबको पछाड़ दें! यानी कि ऐसे लोग जो कहीं भी, कभी भी और कैसे भी सो सकते हों।
कंपनी के पास आए आवेदनों में से जिन कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया जाएगा, उन्हें एक विडियो बनाकर भेजना होगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि नींद उनके लिए कितनी जरूरी है और वे कितने अच्छे से सो सकते हैं। अगर आपका सेलेक्शन होता है तो बाकी चुने गए उम्मीदवारों के साथ-साथ आपको भी सोने के लिए कंपनी के आरामदायक गद्दे मिलेंगे।
इस नौकरी के लिए ड्रेस कोड भी तय कर दिया गया है और वह है पजामा। यानी कि सोते वक्त आपको पजामा पहनना होगा। सबसे जरूरी नियम है कि 100 दिन के उनके काम में उन्हें लैपटॉप से दूर रहना होगा। जो भी सभी शर्तों को पूरा करते हुए इस टास्क को पूरा करेगा, उसे 1 लाख रुपये मिलेंगे। दरअसल कंपनी का उद्देश्य लोगों के सोने (नींद लेने) के पैटर्न और तौर-तरीकों पर रिसर्च करना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेकफिट कंपनी के डायरेक्टर चैतन्य रामालिंगे गौड़ा ने बताया कि एक स्लीप सॉल्यूशन कंपनी होने के नाते उनका उद्देश्य लोगों को अच्छी नींद लेने की ओर प्रेरित करने का है। चुने गए लोगों को 100 दिनों तक रोज रात में 9 घंटे सोना होगा। इसके साथ ही उन्हें स्लीप ट्रैकर और एक्सपर्ट्स के साथ स्लीप काउंसलिंग सेशन में भाग लेना होगा।
आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में नींद ना आना एक आम बीमारी बनता जा रहा है। ...तो सोच क्या रहे हैं, अगर आप भी जी भर नींद लेने के 1 लाख रुपये कमाना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट https://www.wakefit.co/sleepintern/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।