शादी में सोशल डिस्टेन्सिंग का रखा ऐसा ख्याल कि हर ओर हो रही है चर्चा
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच इस अनोखी शादी की चर्चा हर ओर जारी है।
कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के बीच लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इसी बीच भोपाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सोशल डिस्टेन्सिंग कि सबसे बड़ी मिसाल बना गया गई। इंटरनेट पर वायरल इस अनोखे वीडियो में दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाते समय अनूठे ढंग से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस दौरान दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को डंडे के जरिये वरमाला पहनाते हुए नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते शादी या किसी भी तरह के समारोह के आयोजन को लेकर फिलहाल रोक लगाए गई है। इस बीच भोपाल के कुक्षी तहसील के टेकी गाँव के सरकारी शिक्षक जगदीश मंडलोई की बेटी की शादी चर्चा का विषय बन गई।
दरअसल यह शादी लॉकडाउन की घोषणा के पहले ही तय हो गई थी, जिसकी तारीख 26 मार्च निश्चित की गई थी। लॉकडाउन के चलते शादी का आयोजन बड़े स्तर पर तो नहीं किया गया, लेकिन जरूरी लोगों की उपस्थिती में एक मंदिर में सारी रस्में अदा की गईं।
गौरतलब है कि मंदिर को भी इस दौरान सैनिटाइज़ किया गया था और शादी में सहमिल होने आए लोगों ने भी साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के बाद ही वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए वर-वधू ने मंदिर परिसर में कई पौधे भी रोपे। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को अब तक 13 सौ से अधिक बार देखा जा चुका है।