मनचलों पर 'मिर्ची बुलेट' बरसाएगा यह खास झुमका, वाराणसी के युवा ने की बेहतरीन खोज
वाराणसी के श्याम चौरसिया महिलाओं की सुरक्षा से संबन्धित खास तरह के उपकरण बनाते रहते हैं, इस बार उन्होने यह खास ‘बुलेट’ झुमका बनाया है।
वाराणसी के एक युवा ने एक ऐसी खोज की है जो सुरक्षा के लिहाज से महिलाओं के लिए बड़ी मददगार साबित होगी। वाराणसी के निवासी श्याम चौरसिया ने एक खास तरह का झुमका डिजाइन किया है जो जरूरत पड़ने पर ‘मिर्ची बुलेट’ की बरसात कर देगा। श्याम चौरसिया की यह खोज महिलाओं को मनचलों को सबक सिखाने में उनकी मदद करेगी।
यह खास झुमका दिखने में तो किसी आम आभूषण जैसा ही है, लेकिन यह जरूरत पड़ने पर तेज आवाज के साथ लाल और हरी मिर्च की गोलियां बरसाने का काम करता है। झुमके के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए महिला को सिर्फ एक बटन को दबाना होगा।
इतना ही नहीं इस झुमके के द्वारा आपातकाल नंबरों पर सूचना भेजने की सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में जरूरत पड़ने पर महिला महज एक बटन की मदद से आपातकाल की स्थिति में पुलिस को सूचित कर सकती है। श्याम की यह खोज मुश्किल घड़ी में महिलाओं की सुरक्षा करने और उन्हे भीड़-भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा का अहसास दिलाने में मदद करेगी।
गौरतलब है कि इस खास झुमके की कीमत महज 450 रुपये के करीब है। झुमके में दो स्विच दिये गए हैं, पहला स्विच गन के ट्रिगर का काम करता है, जबकि दूसरा स्विच आपातकाल नंबर पर कॉल करने का काम करता है। इस खास झुमके को किसी भी मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब श्याम चौरसिया ने इस तरह के उत्पादों का निर्माण किया है। इसके पहले श्याम ने महिलाओं के लिए एक खास तरह का पर्स डिजाइन किया था, जो जरूरत पड़ने पर महिला की लोकेशन पुलिस के साथ शेयर करने में सक्षम है।
इस पर्स की खासियत यह भी है कि जरूरत के समय इस पर्स से गोली की आवाज भी निकाली जा सकती है, जिससे जरूरत के समय मौके पर सभी का ध्यान खींचा का सकता है। श्याम वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के प्रभारी हैं।