Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

आईएसएस पर अन्तरिक्ष यात्री के हाथ से खो गया खास मिरर, स्पेसवॉक कर रहे थे अन्तरिक्ष यात्री

आईएसएस पर अन्तरिक्ष यात्री के हाथ से खो गया खास मिरर, स्पेसवॉक कर रहे थे अन्तरिक्ष यात्री

Monday June 29, 2020 , 2 min Read

कैसिडी और बिहकेन द्वारा यह स्पेसवॉक शुक्रवार की थी, वहीं यह स्पेसवॉक प्रस्तावित चार स्पेसवॉक में से पहली थी।

(चित्र साभार: नासा)

(चित्र साभार: नासा)



इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर स्पेसवॉक करते हुए अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा मिरर खो जाने के बाद यह हर ओर चर्चा का विषय बन गया।


यूएस कमांडर क्रिस कैसिडी ने बैटरी के काम के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से बाहर निकलते समय यह मिरर खो दिया था। कैसिडी और बॉब बिहकेन अपने कम से कम चार स्पेसवॉक में से पहले का संचालन कर रहे थे, जब घटना हुई थी तब वह स्टेशन की बैटरी बदल रहे थे।


नासा के अनुसार, हालांकि खोये हुए मिरर ने स्पेसवॉक या आईएसएस के लिए कोई जोखिम नहीं खड़ा किया है।


स्पेसवॉक करते हुए अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन से बाहर निकलते समय चीजों का बेहतर दृश्य प्राप्त करने के लिए अपने सूट के दोनों ओर कलाई पर मिरर पहनते हैं।


यह मिरर तब गायब हुए जब वह आईएसएस के अंधेरे हिस्से में थे , वहीं सूरज की रोशनी पर आने पर उन्हे मिरर के गायब होने का अहसास हुआ।


कैसिडी और बिहकेन द्वारा यह स्पेसवॉक शुक्रवार की थी। यह स्पेसवॉक प्रस्तावित चार स्पेसवॉक में से पहली थी। इस दौरान आईएसएस से कुछ पुरानी निकल-हाइड्रोजन बैटरी को हटाया गया और उसकी जगह नई लिथियम-आयन बैटरी स्थापित की गईं।