खेल मंत्रालय की नज़र में आए उसैन बोल्ट से भी तेज दौड़ने वाले श्रीनिवास गौड़ा, साई में होगा ट्रायल
कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा ने बैल के साथ होने वाली एक पारंपरिक दौड़ में कथित तौर पर उसैन बोल्ट से अधिक तेजी से दौड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।
दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट से भी तेज़ धावक बताए जा रहे कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू की तरफ से आश्वासन मिला है। श्रीनिवास ने एक पारंपरिक बैल दौड़ के दौरान कथित रूप से यह कारनामा किया था।
कर्नाटक के मंगलोर के कादरी में एक धान के खेत में बैल की दौड़ का आयोजन किया गया था। इस दौरान श्रीनिनवास गौड़ा ने महज 13.62 सेकंड में 142.5 मीटर की दूरी तय की थी। श्रीनिवास गौड़ा की दौड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था।
ट्वीटर पर यह वीडियो आते ही लोगों ने श्रीनिवास की तुलना उसैन बोल्ट से शुरू कर दी थी। उसैन की बात करें तो दुनिया के सबसे तेज़ धावक के नाम 100 मीटर की दूरी को 9.58 सेकंड में तय करने का रिकॉर्ड है।
किरण रिजिजू ने ट्वीट कर बताया है कि स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने श्रीनिवास से संपर्क किया है, उनकी रेल टिकट हो चुकी है और सोमवार को वह साई सेंटर पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रिय स्तर के कोच उनका विधिवत ट्रायल लेंगे।