लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गिरे, निफ्टी 18300 के स्तर पर बरकरार
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 61,929.88 का उच्च स्तर और 61,337.43 का निचला स्तर छुआ.
वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 87.12 अंक टूटकर 61,663.48 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 413.17 अंक तक गिर गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 61,929.88 का उच्च स्तर और 61,337.43 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, NTPC, भारती एयरटेल, ITC और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. बीएसई पर सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर गिरा है. बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से केवल 10 कंपनियों के शेयर चढ़े हैं. दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, HCL टेक्नोलॉजीस, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
Nifty50 की स्थिति
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 36.25 अंकों की गिरावट के साथ 18,307.65 पर बंद हुआ. निफ्टी पर पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. एचसीएल टेक्नोलॉजीस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, इन्फोसिस टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में बंद हुआ. यूरोपीय बाजार शुरूआती कारोबार में सकरात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को गिरावट में बंद हुआ था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 618.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
रुपये में गिरावट जारी
घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupee) छह पैसे टूटकर 81.70 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया तेजी के साथ 81.59 पर खुला. कारोबार के दौरान रुपया 81.52 के दिन के उच्च स्तर और 81.78 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अमेरिकी मुद्रा (Dollar) के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 81.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
मथुरा का पेड़ा, आगरा का पेठा और कानपुर के बुकनू को मिलेगा ‘जीआई टैग’