ये बिजनेस हर महीने कराएगा तगड़ा मुनाफा, आजकल हर घर में रहती है इसकी डिमांड
आज के वक्त में आप होम गार्डनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इन दिनों तमाम घरों में इसकी डिमांड रहती है. ये बिजनेस आप छोटे से बड़े लेवल तक पर शुरू कर सकते हैं. आप गमले से लेकर बीज और तमाम चीजों का बिजनेस कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
आज के वक्त में आप होम गार्डनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इन दिनों तमाम घरों में इसकी डिमांड रहती है.
ये बिजनेस आप छोटे से बड़े लेवल तक पर शुरू कर सकते हैं.
आप गमले से लेकर बीज और तमाम चीजों का बिजनेस कर सकते हैं.
आज के वक्त में अगर आप किसी के भी घर जाते हैं तो वहां आपको कुछ गमले रखे हुए जरूरत दिख जाएंगे. कुछ लोग गमलों में फूल लगाते हैं तो कुछ लोग सब्जियां लगाते हैं. वहीं बहुत सारे लोग तो गमलों में सिर्फ सजावट वाले पौधे लगाते हैं. इन गमलों का आकार भी पौधे के हिसाब से छोटा बड़ा होता है. ऐसे में आज के वक्त में आप होम गार्डनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस (Business Idea) के तहत आप गमले और बीज समेत होम गार्डनिंग (Home Gardening) से जुड़ी तमाम चीजें बेच सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे शुरू करें होम गार्डनिंग प्रोडक्ट्स का बिजनेस (How to start Home Gardening Business) और कितना होगा मुनाफा.
सबसे पहले रजिस्टर कराएं नाम
इस बिजनेस के तहत सबसे पहले आपको जरूरत होगी एक ब्रांड नेम की, जिसके तहत आप अपना सामान बेच सकेंगे. सबसे पहले अपनी कंपनी का नाम रजिस्टर कराएं और फिर अपने ब्रांड के नाम को तमाम ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर रजिस्टर करें. इसके अलावा अपनी खुद की वेबसाइट भी बनाएं, ताकि सीधे ग्राहकों को सामान बेचकर अतिरिक्त मार्जिन कमा सकें.
क्या-क्या बेच सकते हैं?
अपने ब्रांड के तहत आप छोटे-बड़े गमले, बीज, खाद, स्टैंड समेत तमाम तरह के टूल्स रख सकते हैं. अब जहां से भी ऑर्डर आए वहां सामान भेजने के लिए आप तैयार हैं, बस अपने हर पैकेट पर ब्रांडिंग करना ना भूलें. इतना ही नहीं, अगर आप चाहे तो इसके तहत मिट्टी, कोकोपीट, गोबर की खाद जैसी चीजें भी बेच सकते हैं.
सजावटी गमलों पर दें खास ध्यान
जब बात आती है गमले खरीदने की बहुत सारे लोग अपनी नजदीकी नर्सरी से सस्ते गमले खरीद लेते हैं. हालांकि, वहां पर उन्हें डिजाइनर और सजावटी गमले बहुत ही मुश्किल से मिलते हैं. आप अगर डिजाइनर और सजावटी गमलों पर फोकस करेंगे तो आपको तगड़ा फायदा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग डिजाइनर गमलों के लिए अतिरिक्त पैसे भी चुका देते हैं.
यूट्यूब चैनल बनाएं
अगर आपने अब तक होम गार्डनिंग प्रोडक्ट्स का बिजनेस करने का मन बना लिया है तो आपको यूट्यूब चैनल बनाने पर भी जोर देना चाहिए. वहां पर आपको अपने प्रोडक्ट्स की वीडियोज डालनी चाहिए, जिसमें क्वालिटी, लुक, इस्तेमाल करने का तरीका सब बताया गया होगा. इतना ही नहीं आप कुछ तरह के फूल, सब्जी और अन्य चीजों को बीज से उगाने के तरीके भी बता सकते हैं, जिससे आपके बीजों का बिजनेस भी बढ़ेगा. इसके अलावा आप अपने यूट्यूब चैनल पर पौधों का ख्याल रखने का तरीका, मिट्टी तैयार करने का तरीका ये सब भी बता सकते हैं.
धीरे-धीरे बढ़ाएं बिजनेस
इस बिजनेस में आपको कुछ महीने काम करने के बाद पता चल जाएगा कि सबसे ज्यादा डिमांड किस प्रोडक्ट की है. आपको अपना फोकस उन प्रोडक्ट पर रखते हुए कुछ अतिरिक्त प्रोडक्ट भी बेचने शुरू कर देने चाहिए जैसे कंपोस्ट मेकर, गमलों का स्टैंड ताकि अतिरिक्त कमाई हो सके. साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि किस-किस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड रहती है. साल भर बिजनेस करने के बाद आपके जिन प्रोडक्ट की तगड़ी डिमांड दिखे, उन पर फोकस करते हुए एक बड़ा ब्रांड बनाने की कवायद शुरू कर दें.
कितनी लागत, कितना मुनाफा?
अगर बात लागत की करें तो आप ये बिजनेस 1 लाख रुपये से भी शुरू कर सकते हैं. वहीं अगर आप बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं तो भी आप 5-7 रुपये में बिजनेस शुरू कर सकते हैं. वहीं अगर कमाई की बात करें तो इस बिजनेस में आप आसानी से 20-30 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं कई ऐसे भी प्रोडक्ट हो सकते हैं, जिनमें आपको 40-50 फीसदी तक का मुनाफा मिल जाएगा.