सेंसेक्स 100 अंक टूटकर बंद, निफ्टी लुढ़ककर 15811 पर
यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में नकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 53,865.93 का उच्च स्तर और 53,054.30 का निचला स्तर छुआ.
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार समाप्त होने से पहले दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, बैंक और आईटी शेयरों में तेज बिकवाली से BSE Sensex 100.42 अंक टूटकर 53,134.35 अंक पर बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में नकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 53,865.93 का उच्च स्तर और 53,054.30 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में ITC, विप्रो, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स में प्रमुख रूप से नुकसान रहा. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील शामिल हैं.
Nifty50 पर क्या रही स्थिति
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंत में 24.50 अंकों की गिरावट के साथ 15,810.85 पर बंद हुआ. निफ्टी पर श्री सीमेंट, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, विप्रो, मारुति और ब्रिटानिया टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी पर मेटल, फार्मा, तेल व गैस और हेल्थकेयर को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट आई. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,149.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 79.36 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और पूंजी बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत निकासी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.04 पर खुला. कारोबार के दौरान इसने 79.02 के उच्चतम स्तर और 79.38 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 78.95 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 41 पैसों की भारी गिरावट के साथ 79.36 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ.