शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, टाइटन 3% चढ़ा
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 12 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.
शेयर बाजार (Stock Markets) में बुधवार को दो दिन की तेजी के बाद गिरावट देखी गई. हालांकि यह गिरावट मामूली रही. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच दो दिन लगातार तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार मामूली नुकसान में रहा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 17.15 अंकों की गिरावट के साथ 60910.28 पर बंद हुआ. पूरे दिन के दौरान सेंसेक्स ने 61,075.33 का उच्च स्तर और 60,713.77 का निचला स्तर छुआ. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 12 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3.10 प्रतिशत टाइटन का शेयर चढ़ा है.
इसके अलावा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, पावरग्रिड, मारुति, इंडसइंड बैंक, टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, विप्रो आदि के शेयर भी बढ़त में बंद हुए हैं. दूसरी तरफ भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
Nifty50 का हाल
एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी 9.80 अंकों की गिरावट के साथ 18122.50 पर लगभग फ्लैट बंद हुआ है. एनएसई निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्सेज में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को मिला. निफ्टी पर टाइटन, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, पावरग्रिड, मारुति, यूपीएल टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और हिंडाल्को टॉप लूजर्स रहे.
NFL का शेयर 16.35% चढ़ा
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 16.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.20 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई पर शेयर 15.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 76.55 रुपये पर बंद हुआ है. इसके अलावा राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का शेयर भी बीएसई पर 15.16 प्रतिशत और एनएसई पर 13.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.71 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.