दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सन फार्मा 3% से ज्यादा उछला
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55853.09 का उच्च स्तर और 55157.99 का निचला स्तर छुआ.
यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में दो दिन की गिरावट के बाद तेजी लौटी. बुधवार को दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में करीब एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. सूचना प्रौद्योगिकी और बैंक शेयरों की खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 547.83 अंकों की छलांग लगाते हुए 55816.32 पर पहुंच गया.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55853.09 का उच्च स्तर और 55157.99 का निचला स्तर छुआ. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से सन फार्मा ने सर्वाधिक 3.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. SBI, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, TCS, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में रहे. दूसरी तरफ भारती एयरटेलए कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को 1.32 प्रतिशत तक का नुकसान झेलना पड़ा.
Nifty50 पर क्या रहा हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.95 अंकों की बढ़त के साथ 16641.80 पर बंद हुआ. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.33 प्रतिशत की तेजी निफ्टी फार्मा में देखने को मिली. निफ्टी पर सन फार्मा, SBI, डिविस लैब, एलएंडटी, TCS टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, HDFC लाइफ और कोटक बैंक टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों का कैसा रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में काफी हद तक सकारात्मक कारोबार करते हुए दिखाई दिए. अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 1548.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की.
Maruti का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक
मारुति सुजुकी इंडिया इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने कोविड-19 से प्रभावित वित्त वर्ष 202-.22 की अप्रैल-जून तिमाही में 475 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री बढ़कर 26512 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17776 करोड़ रुपये थी. मारुति ने जून तिमाही के दौरान 467931 वाहनों की बिक्री की.
Tata Motors का घाटा बढ़ा
टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 4951 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका घाटा 4450 करोड़ रुपये रहा था. टाटा मोटर्स की एकीकृत परिचालन आय आलोच्य अवधि में बढ़कर 71935 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 66406 करोड़ रुपये रही थी.