सेंसेक्स में लौटी तेजी, NTPC 3% उछलकर बंद; निफ्टी 17560 के करीब
सेंसेक्स के शेयरों में NTPC, टाइटन, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market News) शुक्रवार को बढ़त में रहे और BSE Sensex में 59 अंक से अधिक की तेजी रही. कारोबार के अंतिम पलों में उतार-चढ़ाव हावी रहने से कारोबार के दौरान बनी तेजी जाती रही. कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 59.15 अंक चढ़कर 58833.87 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 546.93 अंक तक चढ़ गया था. सेंसेक्स ने पूरे दिन के कारोबार में 59321.65 का उच्च स्तर और 58722.69 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, टाइटन, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे. एनटीपीसी का शेयर 2.80 प्रतिशत चढ़ा है. दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल नुकसान में रहे.
Nifty50 का कैसा रहा रुख
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.45 अंकों की तेजी के साथ 17558.90 पर बंद हुआ. निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को मिला.ग्रासिम, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी टॉप लूजर्स रहे.
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का m-cap 1 अरब डॉलर के पार
महिंद्रा समूह की जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण एक अरब डॉलर को पार कर गया है. महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसकी इकाई ने यह साबित कर दिखाया कि कंपनी काले धन का लेन-देन किए बिना भी चल सकती है. उन्होंने कहा कि कंपनी की इस उपलब्धि ने रियल एस्टेट क्षेत्र में समूह के प्रवेश की पुष्टि की है. आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि आज महिंद्रा लाइफस्पेस का बाजार पूंजीकरण एक अरब डॉलर पार करने के साथ यह हमारे समूह में अगला यूनिकॉर्न बन गया.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में, जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट गुरुवार को लाभ में रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 369.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
रुपया 6 पैसे तेज
विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की तेजी के साथ 79.86 (अस्थायी) पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने रुपये की बढ़त को सीमित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 79.87 पर खुली. कारोबार के दौरान रुपये ने 79.81 के ऊपरी स्तर और 79.94 के निचले स्तर को देखा. रुपया अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.86 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 79.92 के मुकाबले छह पैसे मजबूत है. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत घटकर 108.33 पर आ गया.