शेयर बाजार में 7 दिन से जारी गिरावट थमी, मौद्रिक नीति के एलान के बाद सेंसेक्स 1017 अंक चढ़ा
RBI ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो रेट को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है.
शेयर बाजारों (Stock Markets) में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शुक्रवार को विराम लग गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (Monetary Policy Review) में नीतिगत दर रेपो रेट (Repo Rate) को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है. कुल मिलाकर मई से अब तक RBI, रेपो रेट में 1.90 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. इसके बाद पब्लिक सेक्टर बैंक, प्राइवेट बैंक, एनबीएफसीज के शेयरों में उछाल आया. इसके अलावा टेक, ऑटो समेत अन्य कैटेगरी की कंपनियों के शेयरों ने भी इस तेजी में योगदान दिया.
इसी के साथ लगातार सात सत्रों की गिरावट के बाद वापसी करते हुए तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,016.96 अंक उछलकर 57,426.92 पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी50 (Nifty 50) सुबह गिरावट के साथ खुले थे लेकिन रेपो रेट में वृद्धि की घोषणा होते ही इनमें भारी उछाल आया. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,312.67 अंक तक चढ़ गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 57,722.63 का उच्च स्तर और 56,147.23 का निम्न स्तर छुआ.
सेंसेक्स पर कौन से शेयर चमके
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहे. भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 4.49 प्रतिशत चढ़ा. उसके बाद इंडसइंड बैंक 3.78 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. दूसरी तरफ डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत टूटा. सेंसेक्स पर लिस्ट 30 कंपनियों में से केवल 5 कंपनियों को छोड़कर अन्य सभी के शेयरों में तेजी रही है. बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप कुल मिलाकर 3.73 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 271.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Nifty50 की स्थिति
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 276.25 अंकों की मजबूती के साथ 17,094.35 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत की तेजी पीएसयू बैंक में दर्ज की गई है. प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.79 प्रतिशत चढ़ा है. निफ्टी पर हिंडाल्को, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेस, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, कोल इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों में कैसा रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग मजबूती के साथ बंद हुआ. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख रहा. अमेरिकी बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों का बिकवाली का सिलसिला जारी है. उन्होंने गुरुवार को 3,599.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपया 37 पैसे उछला
रेपो रेट बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद शुक्रवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की तेजी आई और यह 81.36 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपया 81.60 प्रति डॉलर पर खुला. पूरे दिन में यह 81.17 के उच्च स्तर और 81.69 के निचले स्तर तक गया. कारोबार बंद होने पर यह 37 पैसे की तेजी के साथ 81.36 प्रति डॉलर पर सेटल हुआ.
ऑफलाइन पेमेंट एग्रीगेटर भी अब RBI के रेगुलेशंस के दायरे में, MPC की बैठक में फैसला