शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुलजार, सेंसेक्स 462 अंक चढ़कर बंद; M&M 4% से ज्यादा उछला
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52,909.87 का उच्च स्तर और 52,447.25 का निचला स्तर छुआ. सुबह सेंसेक्स 52,654.24 पर खुला था.
वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 462.26 अंकों की बढ़त के साथ 52,727.98 पर बंद हुआ. ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार को सपोर्ट मिला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52,909.87 का उच्च स्तर और 52,447.25 का निचला स्तर छुआ. सुबह सेंसेक्स 52,654.24 पर खुला था. एक दिन पहले यह 52,265.72 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 4.28 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, HDFC बैंक, HDFC, अल्ट्राटेक सीमेंट, मूर्ति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और SBI के शेयर भी बढ़त में बंद हुए. दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज, TCS, विप्रो और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा BSE का स्मॉलकैप 1.60 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 1.53 प्रतिशत चढ़ गया.
Nifty50 पर क्या रहा हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 142.60 अंकों की मजबूती के साथ 15,699.25 पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक शेयर 1.98 प्रतिशत चढ़ गए. निफ्टी पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, NTPC, TCS टॉप लूजर्स साबित हुए. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 2.66 प्रतिशत चढ़ा है. इससे पहले, लगातार दो सप्ताह इसमें गिरावट रही थी. एनएसई निफ्टी भी 2.64 प्रतिशत चढ़ा.
वैश्विक बाजारों का क्या रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी मजबूती के साथ बंद हुए हैं. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान मजबूती रही. अमेरिकी शेयर बाजार भी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ.