नए साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 327 अंक उछला, SAIL 8% चढ़ा
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 61,222.79 का उच्च स्तर और 60,764.63 का निचला स्तर छुआ.
साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में मजबूती रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 327 अंकों की बढ़त में रहा. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और ICICI बैंक में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 327.05 अंक चढ़कर 61,167.79 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 382.05 अंक तक चढ़ गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 61,222.79 का उच्च स्तर और 60,764.63 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे. टाटा स्टील 5.86 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ है. दूसरी ओर एशियन पेंटस, टाइटन, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, SBI, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर नुकसान में रहे.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 92.15 अंक चढ़कर 18,197.45 पर बंद हुआ. निफ्टी पर फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.43 प्रतिशत निफ्टी मेटल चढ़ा है. निफ्टी टाटा स्टील, हिंडाल्को, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर डिविस लैब, टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर्स रहे.
GST कलेक्शन वृद्धि और मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़ने का असर
रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा. यह विनिर्माण उत्पादन और खपत मांग बढ़ने का संकेत है. इसके अलावा, मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गईं. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था.
ये शेयर रहे लाइमलाइट में
सोमवार को लाइमलाइट में रहने वाले शेयरों की बात करें तो बीएसई पर TATA STEEL का शेयर 5.86% की बढ़त के साथ 119.25 रुपये पर पहुंच गया. वहीं एनएसई पर यह 5.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 119.10 रुपये पर पहुंच गया है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 7.69 प्रतिशत और एनएसई पर 7.62 प्रतिशत चढ़ा है. इसी तरह USHA MARTIN LTD का शेयर भी बीएसई पर 7.64 प्रतिशत और एनएसई पर 7.84 प्रतिशत उछला है. इसके अलावा JAIPRAKASH ASSOCIATES LTD का शेयर बीएसई पर 9.97 प्रतिशत और एनएसई पर 10 प्रतिशत चढ़कर 11 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
वैश्विक बाजारों में क्या रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती काीरोबार में तेजी का रुख था. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.94 प्रतिशत चढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,950.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.