आपकी तगड़ी कमाई करा सकते हैं ये 5 शेयर, बस पहले जान लीजिए कब खरीदें और कितने पर बेचें
December 25, 2022, Updated on : Sun Dec 25 2022 02:31:32 GMT+0000

- +0
- +0
पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार (Share Market Latest Update) में भारी गिरावट (Share Market Fall) देखने को मिल रही है. इस गिरावट की वजह है कोरोना वायरस, जो एक बार फिर से अपना प्रकोप दिखा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट तेजी से चीन में फैल रहा है. फ्रांस और दक्षिण कोरिया में भी इसका प्रकोप बढ़ रहा है. यहां तक कि भारत में भी इस नए वैरिएंट के कुछ मामले सामने आ चुके हैं. पिछले हफ्ते लगातार 3 दिन शेयर बाजार गिरा. इस दौरान सेंसेक्स 1850 अंक से भी अधिक गिरा, जबकि निफ्टी में करीब 580 अंक की गिरावट आई. ऐसे में तमाम निवेशक चिंता में हैं कि किस शेयर पर दाव लगाया जाए, ताकि मुनाफा कमाया जा सके. आइए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह से जानते हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 शेयरों पर दाव लगाकर आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई.
1- BEL देगा मुनाफा
शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए BEL का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह ने इसे 95 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है. उनका मानना है कि 102 रुपये का टारगेट रखकर आप इस शेयर में निवेश कर सकते हैं. साथ ही आपको 92 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा जा सके.
2- REC भी है फायदे का सौदा
अगर आप चाहे तो अपने पोर्टफोलियो में REC को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते REC फायदे का सौदा साबित हो सकता है. रवि सिंह की सलाह है कि REC को 108 रुपये स्तर पर खरीदा जा सकता है. REC के लिए टारगेट 115 रुपये का रहेगा, जबकि स्टॉप लॉस 105 रुपये पर लगाना चाहिए.
3- NDMC पर खेल सकते हैं दाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में आप NDMC पर भी दाव खेल सकते हैं. ये कंपनी भी आपको मुनाफा दिलाने की ताकत रखती है. शेयर इंडिया की सलाह है कि इस शेयर को 110 रुपये पर खरीदा जाए. इसके लिए टारगेट 119 रुपये का दिया गया है, जबकि स्टॉप लॉस 107 रुपये का तय किया गया है.
4- FACT के शेयरों में करें निवेश
अगला हफ्ता FACT के शेयरों के लिए भी शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह ने इसे 240 रुपये के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 270 रुपये रखा गया है और स्टॉप लॉस आप 235 रुपये पर लगा सकते हैं.
5- RVNL में लगाएं पैसे
अगर आप चाहें तो RVNL में भी पैसे लगा सकते हैं. इसे शेयर इंडिया की तरफ से 62 रुपये पर खरीदने की सलाह दी जा रही है. RVNL का टारगेट प्राइस 68 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 58 रुपये रखा गया है.
रवि सिंह बताते हैं कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसे लगाते हैं तो मुनाफे का चांस काफी अधिक है. कोशिश करें कि अपने पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयर शामिल करें, जिससे आपकी कमाई बढ़ सके.
- +0
- +0