कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच टाटा AIA लाइफ इश्योरेंस का बड़ा फैसला, ग्राहकों की बड़ी चिंता हो जाएगी दूर
April 06, 2020, Updated on : Mon Apr 06 2020 07:31:30 GMT+0000

- +0
- +0
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच टाटा AIA लाइफ इश्योरेंस ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला लिया है।

टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के इस समय में अगर आपको भी यह चिंता सता रही है कि अगर कुछ अनहोनी हुई तो आप इलाज के लिए पैसे का इंतजाम कैसे करेंगे? लेकिन अगर आप टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस के पॉलिसी धारक हैं तो आपको अब और अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जो भी उसके इंडिविजुअल पॉलिसी धारक हैं, कंपनी उन सभी को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ मुहैया कराएगी और इसके लिए पॉलिसी धारक को कोई भी अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा।
इसी के साथ टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने यह भी कहा है कि अगर उसके एजेंट या उनके परिवार के किसी सदस्य कोविड-19 के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, तो कंपनी की तरफ से उन्हे 25 हज़ार रुपये का लाभ दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के चलते बने हालात में जहां कई कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं, वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप ने देश भर में काम कर रहे अपने टेम्पररी वर्कर और दिहाड़ी मजदूरों को इस दौरान पूरा वेतन देने का फैसला लिया है।
इसके पहले टाटा ग्रुप की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सहयोग करते हुए 15 सौ करोड़ रुपये की मदद दी गई है, जिसमे टाटा संस ने 1 हज़ार करोड़ और टाटा ट्रस्ट ने 5 सौ करोड़ रुपये दिये हैं।
देश में कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसी के साथ पीएम मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की भी अपील की है।
रविवार शाम 8 बजे तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 4117 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से अब तक 307 लोग रिकवर भी हुए हैं।
- +0
- +0