Tata Chemicals पर आखिर क्यों टूट पड़े निवेशक? जानिए 12% उछलने के बाद कितने रुपये का हो गया शेयर
टाटा केमिकल्स ने मंगलवार को शानदार तिमाही नतीजों की जानकारी शेयर बाजार को दी. बुधवार को उसका असर दिखा और कंपनी का शेयर 12 फीसदी उछलकर 1074 के लेवल पर जा पहुंचा.
जब भी बात टाटा ग्रुप की होती है तो लोग कंपनी को एक भरोसे की तरह देखते हैं. जब कभी टाटा की किसी कंपनी में निवेश की बात आती है तो भी निवेशक पूरे यकीन के साथ उसमें पैसा लगाते हैं. वहीं अगर कंपनी मुनाफा दिखाने लगे तो फिर निवेशक कंपनी पर टूट से पड़ते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आज भी शेयर बाजार (Share Market) में टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयर में देखने को मिला. कंपनी का मुनाफा करीब 86 फीसदी बढ़ा है, जिसकी वजह से निवेशक कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े.
शेयरों पर टूट पड़े निवेशक
टाटा केमिकल्स के बेहतर नतीजे देखते ही निवेशक कंपनी के शेयर पर इस कदर टूटे कि महज एक घंटे में शेयर करीब 8 फीसदी तक चढ़ गया. पूरे दिन के कारोबार में टाटा केमिकल्स का शेयर लगभग 12.24 फीसदी चढ़ा है. पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 957 रुपये पर बंद हुआ था, जो बुधवार को 1015 रुपये के स्तर पर खुला. शाम होते-होते शेयर 1074.15 रुपये के स्तर तक चढ़ गया. दिन के कारोबार में एक ऐसा भी वक्त आया जब कंपनी के शेयर ने 1086.55 रुपये के स्तर को छू लिया.
कितना बढ़ा है कंपनी का मुनाफा?
टाटा केमिकल्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून में खत्म इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 86.25 फीसदी बढ़कर 637 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने यह सूचना मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी थी. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 342 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम इस तिमाही में 34.15 फीसदी बढ़कर 3,995 करोड़ रुपये हो गई. यह इनकम पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,978 करोड़ रुपये थी.
शेयर बाजार का क्या रहा हाल?
बुधवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट स्तर पर बंद हुए. सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58,817.29 अंक पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त दिखाते हुए 17,534.75 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच निवेशकों ने अपने निवेश को सीमित स्तर पर रखा.
कौन से शेयर भागे, किनमें हुआ नुकसान
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा 2.66 फीसदी गिरा. इसके अलावा एनटीपीसी, एचसीएल टेक, विप्रो, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में भी निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक के शेयरों ने निवेशकों को मुनाफा कमाकर दिया.