Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

बिना फंडिंग के शुरुआत करके भी बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं: TVS Capital के गोपाल श्रीनिवासन

अनुभवी निवेशक और TVS Capital Funds के चेयरमैन गोपाल श्रीनिवासन ने TechSparks 2023 के मंच पर कहा, “एक फाउंडर के रूप में, किसी को बिना किसी हिचकिचाहट के अपने बिजनेस को बूटस्ट्रैप करने (बिना किसी बाहरी फंडिंग के) के विचार को अपनाना चाहिए.”

बिना फंडिंग के शुरुआत करके भी बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं: TVS Capital के गोपाल श्रीनिवासन

Sunday September 24, 2023 , 3 min Read

प्रसिद्ध निवेशक और प्राइवेट इक्विटी वेंचर कैपिटल फर्म TVS Capital Funds(TCF) के चेयरमैन गोपाल श्रीनिवासन (Gopal Srinivasan) ने YourStory के फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक समिट TechSparks के 14वें संस्करण TechSparks 2023 के मंच पर कहा, “एक फाउंडर के रूप में, किसी को बिना किसी हिचकिचाहट के अपने बिजनेस को बूटस्ट्रैप करने (बिना किसी बाहरी फंडिंग के) के विचार को अपनाना चाहिए.”

YourStory की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा के साथ चर्चा के दौरान श्रीनिवासन ने कहा, “ऑन्त्रप्रेन्योरशिप एक ऐसा बिजनेस बनाने का प्रयास करने के बारे में है जो आपके प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ते हुए आपके ग्राहकों को खुश करे. बूटस्ट्रैपिंग पर जोर देना और हर मोड़ पर पूंजी और मूल्य की तलाश करना संभव है.”

श्रीनिवासन ने आगे कहा, “यह हर सफल कंपनी के लिए एक सार्वभौमिक सत्य है उन्होंने अपने ग्राहकों को प्राथमिकता देकर सफलता हासिल की. TVS Electronics के फाउंडर के रूप में, मैंने 35 साल पहले बिना किसी कर्मचारी के कंपनी शुरू की थी, मैं बेहतरी के लिए दुनिया में बदलाव देखकर खुश हूं.”

Gopal Srinivasan, Chairman of TVS Capital Funds at TechSparks 2023

TechSparks 2023 के मंच पर YourStory की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा के साथ फायरसाइड चैट के दौरान TVS Capital Funds के चेयरमैन गोपाल श्रीनिवासन

2007 में श्रीनिवासन द्वारा स्थापित, TCF वित्तीय सेवाओं और एंटरप्राइज (B2B) सेवाओं में टेक्नोलॉजी-संचालित व्यवसायों का समर्थन करने पर केंद्रित है. यह वर्तमान में अपने तीसरे प्राइवेट इक्विटी फंड, TVS Shriram Growth Fund 3 से लगभग 1,900 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धताओं के साथ निवेश कर रहा है. यह फंड TVS Group और Shriram Group द्वारा प्रायोजित और समर्थित है.

श्रीनिवासन के अनुसार, प्राइवेट इक्विटी फर्म ने अब तक अपने पिछले तीन फंड से लगभग 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

उन्होंने कहा कि ऑन्त्रप्रेन्योरशिप की सफलता के लिए एक और गठबंधन 'सभी के लिए समावेशी लोकतांत्रिक नवाचार' है.

जहां तक बाहर से भारतीय स्टार्टअप्स में आने वाली पूंजी का सवाल है, उन्होंने कहा, “इसके महत्वपूर्ण कारकों में से एक लिमिटेड पार्टनर्स (LPs) की प्राथमिकताओं के साथ तालमेल है...(जैसा) मेरा मानना है कि विदेशी पेंशन फंड, इससे प्रभावित हैं जो मॉडल सिलिकॉन वैली या संयुक्त राज्य अमेरिका में सफल हुए हैं, उनके लिए भारतीय उद्यमशीलता की दृष्टि को समझना और उसका पूर्ण समर्थन करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.”

इसके विपरीत, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय फंडिंग चैनल एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं, जो निवेशकों को अपने दृष्टिकोण के साथ जुड़ने और 'भारतीय' लोकाचार को अपनाने, अपने उद्यमों में अधिक विविध विश्वास को अपनाने में सक्षम बनाता है.

श्रीनिवासन ने कहा, “भारतीय पैसा निवेशक को आप पर विश्वास करने, आपके काम करने के तरीके पर विश्वास करने की अनुमति देता है.”

श्रीनिवासन का उद्यमशील करियर 30 वर्षों से अधिक का है. उन्होंने टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे सेक्टर में काम करने वाली आठ कंपनियां खड़ी की है.

(Translated by: रविकांत पारीक)

यह भी पढ़ें
TechSparks 2023 में बोलीं Kalaari Capital की वाणी कोला- भारत के लिए आगे बड़े अवसर मौजूद हैं


Edited by रविकांत पारीक