परिवार ने आग से बचाई 90 हज़ार जानवरों की जान, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी हुई है भीषण आग
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी विनाशकारी आग के बीच एक पशु कार्यकर्ता और उसके परिवार ने अब तक 90 हज़ार पशुओं की जान बचाई है।
ऑस्ट्रेलिया के जंगल इस समय भीषण आग की चपेट में है, जिससे ऑस्ट्रेलिया के बड़े हिस्से में अभी हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 4 महीनों से जारी इस आग की चपेट में आकर अब तक 48 करोड़ जानवर अपनी जानें गंवा चुके हैं।
आग कितनी भयानक है इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाये जाने वाले कोआला भालुओं की संख्या इस भीषण आग के बाद घट कर आधी बची है।
इस सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इस आग को लेकर एक राहत पैकेज का ऐलान किया है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया में एक परिवार ऐसा भी है, जिसने अभी तक इस आग से 90 हज़ार पशुओं की जान बचाई है।
फॉक्स न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया चिड़ियाघर के मालिक होने साथ ही उसे संचालित भी करने वाले बिंदी इरविन और परिवार ने बड़ी संख्या में आग की चपेट में आए जानवरों को रेसक्यू करने के लिए कड़ी मशक्कत की है।
बिंदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा,
"मेरा दिल उन लोगों और वन्यजीवों के लिए टूट रहा है जिन्होने ऑस्ट्रेलिया के इस कई विनाशकारी आग से बहुत कुछ खोया है।"
21 साल की इस पशु और पर्यावरण कार्यकर्ता ने बताया कि इस दौरान वे पहले से कहीं ज्यादा व्यस्त रहे हैं। इस पर्यावरण कार्यकर्ता ने अपने परिवार के साथ मिलकर आग से प्रभावित हुए 90,000 से अधिक पशुओं को बचाते हुए उनका इलाज भी किया है।
बिंदी ने लोगों से wildlifewarriors.org पर जाकर लोगों से मदद करने का आग्रह करते हुए कहा,
"यह दिल दहला देने वाला सच है। हर दिन उन लोगों के लिए खड़े होने और बोलने की लड़ाई है जो खुद नहीं बोल सकते।"
बिंदी के भाई रॉबर्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आग से बचाए गए 'ऑली' जानवर की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि इस परिवार द्वारा बचाया गया यह 90 हज़ारवां जानवर है।
ऑस्ट्रेलिया में लगी भीषण आग की चपेट में आकर अब तक 2 हज़ार के करीब घर जलकर खाक हो चुके हैं, वहीं इस त्रासदी की चपेट में आने से करीब 25 लोगों की मौत होने की आशंका है, जबकि 50 लाख के करीब जानवर इस भीषण आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।