सरकारी केंद्र पर धान भरने वाली मां का देखा नहीं गया दर्द, 13 साल के बच्चे ने बना दी मशीन
कहते हैं कि प्रतिभा का उम्र से कोई लेना देना नहीं होता है। हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण हैं जहां काफी कम उम्र में ही बच्चों ने ऐसा काम कर दिया जिससे कि समाज को फायदा पहुंचा। ऐसे ही एक बच्चे का नाम है अभिषेक जिसने सिर्फ 13 साल की उम्र में किसानों का काम आसान बनाने वाली मशीन बना दी है। तेलंगाना के हनुमाजीपेट के रहने वाले अभिषेक ने अपने आप बोरे में धान भरने वाली मशीन बनाई है। इससे कम से कम तीन लोगों का काम आसान हो जाएगा।
अभिषेक काफी सामान्य परिवार से है। वह अभी स्थानीय सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में है। उसके पिता किसान हैं जो कि रोजगार की तलाश में हाल ही में दुबई गए हैंष वहीं उसकी मां धान क्रय केंद्र में धान भरने का काम करती हैं। अपनी मां को धान क्रय सेंटर में मेहनत करते देख अभिषेक के मन में इस मशीन को बनाने का ख्याल आया था। उसने आयरन शीट, पहिये और रॉड की सहायता से यह मशीन बना डाली जिससे अब तीन लोगों का काम सिर्फ एक लोग कर सकेंगे। उसे इस मशीन को बनाने में सिर्फ 5,000 रुपये की लागत आई।
अभिषेक को उसके इस काम का पुरस्कार भी मिला। टीआरएस पार्टी के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने अभिषेक की प्रतिभा को देखते हुए उसे 1,16,000 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इतना ही नहीं अब उसके आगे की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उन्होंने उठाने की बात कही है। अभिषेक ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इस मशीन के जरिए किसानों और मजदूरों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
अभिषेक ने बताया कि एक बोरी को भरने के लिए आमतौर पर चार लोगों की जरूरत होती है। अगर चार लोग नहीं होते हैं तो धान भरने में काफी मुश्किल आती है। लेकिन इस मशीन के जरिए सिर्फ एक लोग ही आराम से बोरी में धान भर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: भिखारिन ने मांगकर इकट्ठे किए थे 6.6 लाख रुपये, पुलवामा शहीदों को किए अर्पित