शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुलजार, सेंसेक्स 126 अंक चढ़ा; इस कंपनी का शेयर 13% उछला
वैश्विक बाजारों में कुल मिलाकर मजबूत रुख का घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों (Stock Markets) में मंगलवार को नये वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स 126 अंक से अधिक के लाभ में रहा. वैश्विक बाजारों में कुल मिलाकर मजबूत रुख का घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 126.41 अंक चढ़कर 61,294.20 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 61,343.96 का उच्च स्तर और 61,004.04 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील शामिल हैं.
Nifty50
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 35.10 अंकों की तेजी के साथ 18,232.55 पर बंद हुआ. निफ्टी पर ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया शेयरों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक, टाइटन, टीसीएस टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, ब्रिटानिया, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे.
ये शेयर रहे लाइमलाइट में
मंगलवार को भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स लिमिटेड का शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर बीएसई पर 121.75 रुपये और एनएसई पर 121.95 रुपये पर बंद हुआ है. OnMobile Global Ltd का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा है. ओरिएंट सीमेंट का शेयर बीएसई पर 8 प्रतिशत और एनएसई पर 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था. अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 212.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपया 8 पैसे टूटा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को 8 पैसे की गिरावट के साथ 82.86 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के कारण रुपये में गिरावट आई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.69 के स्तर पर सकारात्मक रुख के साथ खुला लेकिन बाद में यह 82.92 प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर को छू गया और कारोबार के अंत में 8 पैसे की गिरावट के साथ 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.