शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 550 अंक उछला
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 5 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और BSE Sensex में 549 अंक से अधिक मजबूत हुआ. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से बाजार लाभ में रहा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 549.62 अंक उछलकर 58,960.60 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 732.68 अंक तक चढ़ गया था. दिन की शुरुआत में सेंसेक्स बढ़त के साथ 58,744.13 पर खुला. पूरे दिन में इसने 59,143.66 का उच्च स्तर और 58,744.13 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 5 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा, जो सबसे ज्यादा 3.41 प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा, ITC, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन टुब्रो भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे. नुकसान में रहने वाले शेयरों में HDFC लि., NTPC, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा और सन फार्मा शामिल हैं.
Nifty50 पर कैसा रहा ट्रेंड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 175.15 अंकों की बढ़त के साथ 17,486.95 पर बंद हुआ. एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3.97 प्रतिशत निफ्टी पीएसयू बैंक चढ़ा है. निफ्टी पर एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, नेस्ले इंडिया, आईटीसी टॉप गेनर्स रहे. नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी लि., एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और सन फार्मा शामिल हैं. दूसरी ओर एनटीपीसी, एचडीएफसी, सनफार्मा, टेक महिन्द्रा, बीपीसीएल टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों की कैसी रही चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंग लाभ में, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा. अमेरिकी शेयर बाजार वाल स्ट्रीट में सोमवार को अच्छी तेजी थी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार शुद्ध रूप से बिकवाल बने हुए हैं. उन्होंने सोमवार को 372.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर पर
सीमित कारोबार के दौरान रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में रुपये में तेजी थी, लेकिन वह बरकरार नहीं रह पायी. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.21 पर खुला. कारोबार के दौरान 82.02 के उच्च स्तर और 82.37 के निचले स्तर को छुआ. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 82.30 प्रति डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 112.24 हो गया.