देश की प्रमुख 10 में से 8 कंपनियों के निवेशकों की दौलत करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
पिछले सप्ताह बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बाजार की मजबूती का सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक को हुआ। सिर्फ दो कंपनियों के मार्केटकैप में गिरावट आई। इनमें भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
बीते शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह में देश की प्रमुख 10 में से 8 कंपनियों के निवेशकों की दौलत करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। बीते हफ्ते इन कंपनियों का मार्केटकैप 1,45,194.57 करोड़ रुपये बढ़ गया। पिछले सप्ताह बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बाजार की मजबूती का सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक को हुआ। सिर्फ दो कंपनियों के मार्केटकैप में गिरावट आई, इनमें भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी सहित आठ कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के मार्केटकैप में बढ़ोतरी हुई।
प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केटकैप 37,692.7 करोड़ रुपये बढ़कर 9,46,632.85 करोड़ रुपये हो गया। शीर्ष निजी बैंक एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 34,425.67 करोड़ रुपये बढ़कर 6,09,039.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, वहीं होम लोन कंपनी एचडीएफसी की वैल्यूएशन 25,091.57 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,430.66 करोड़ रुपये हो गई। शीर्ष पेट्रोकेम इकाई रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केटकैप 15,789.36 करोड़ रुपये बढ़कर 15,04,587.18 करोड़ रुपये हो गया।
निजी सेक्टर के कर्जदाता आईसीआईसीआई बैंक के मार्केटकैप में 14,244.15 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद यह 2,54,574.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केटकैप 11,053.88 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,58,346 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केटकैप 4,064.73 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,243.78 करोड़ रुपये हो गया। अन्य आईटी दिग्गज इंफोसिस का मार्केटकैप 2,832.51 करोड़ रुपये से 4,33,480.32 करोड़ रुपये पहुंच गया।
वहीं दूसरी तरफ अग्रिम टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की वैल्यूएशन 4,009.84 करोड़ रुपये घटकर 2,35,871.02 करोड़ रुपये हो गई है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मार्केटकैप 4,002.66 करोड़ रुपये घटकर 2,20,553.13 करोड़ रुपये रह गया।
मार्केटकैप के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी पहले पायदान पर ही बनी हुई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दूसरे और एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस मौजूद हैं। छठा स्थान एचडीएफसी और सातवां स्थान कोटक महिंद्रा बैंक को मिला है।
अंतिम तीन पायदानों पर क्रमश: आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरेटल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज मौजूद हैं। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,308.39 अंक या 3.49 फीसदी चढ़कर 38,697.05 पर बंद हुआ था।