दुनिया के सबसे महंगे पासपोर्ट्स की ये है लिस्ट, 63447 रुपये तक करने पड़ सकते हैं खर्च
July 28, 2022, Updated on : Tue Sep 20 2022 08:58:26 GMT+0000

- +0
- +0
विदेश जाने के लिए व्यक्ति के पास पासपोर्ट (Passport) होना जरूरी है. कई पासपोर्ट ऐसे हैं, जिनकी कॉस्ट 100 डॉलर से लेकर 160 डॉलर के बीच है. छोटा अमाउंट तो यह भी नहीं है लेकिन कुछ और पासपोर्ट ऐसे भी हैं, जिन्हें बनवाने या रिन्यू कराने की लागत इससे भी कहीं ज्यादा आती है. इन्हें दुनिया के सबसे महंगे पासपोर्ट्स (World's Most Expensive Passports) की लिस्ट में रखा जा सकता है. CNN Travel ने मई 2022 में दुनिया के सबसे महंगे पासपोर्ट्स पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. आइए जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे महंगे पासपोर्ट्स के बारे में...
लेबनान
लेबनान में रहने वालों के लिए पासपोर्ट रिन्यू कराने की लागत लगभग 795 डॉलर है. भारतीय करेंसी में यह करीब 61342 रुपये होती है. लेबनान से बाहर रह रहे वहां के नागरिकों के लिए यह कॉस्ट 600 डॉलर हो सकती है.
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड के नागरिकों के लिए पासपोर्ट की लागत लगभग 150 डॉलर यानी करीब 11578 रुपये है.
मेक्सिको
मेक्सिको के पासपोर्ट को रिन्यू कराने की लागत लगभग 170 डॉलर पड़ेगी. भारतीय करेंसी में आंकें तो यह 13122 रुपये बैठती है.
ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को 220 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं. भारतीय करेंसी में यह अमाउंट करीब 16981 रुपये होता है. विदेश में रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए ओवरसीज प्रोसेसिंग सरचार्ज भी रहता है. इससे अमेरिका में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए यह खर्च 336 डॉलर यानी लगभग 26000 रुपये हो जाता है.
लिक्टंस्टाइन
लिक्टंस्टाइन लैंड एरिया के आधार पर दुनिया का छठां सबसे छोटा देश है. लिक्टंस्टाइन में नए पासपोर्ट के लिए शिपिंग फीस मिलाकर नागरिकों को लगभग 260 डॉलर देने पड़ सकते हैं. इसे भारतीय करेंसी में आंकें तो करीब 20000 रुपये से ज्यादा होता है.
क्यूबा
क्यूबा में नया पासपोर्ट बनवाने के लिए लगभग 105 डॉलर और पासपोर्ट के रिन्युअल के लिए अतिरिक्त 21 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं. 10 साल के लिए क्यूबा के पासपोर्ट को होल्ड करने की कॉस्ट लगभग 270 डॉलर होती है. इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो यह 20841 रुपये होती है.
सीरियाई पासपोर्ट
सीरिया से बाहर रह रहे सीरियाई नागरिकों को नए पासपोर्ट के लिए 300 डॉलर यानी लगभग 23148 रुपये खर्च करने होंगे. 10 साल के लिए सीरियाई पासपोर्ट रखने के लिए कम से कम 600 डॉलर लगेंगे.
- +0
- +0