रेपो रेट बढ़ते ही SBI, PNB समेत इन बैंकों ने कर्ज किया महंगा, बढ़ गई होम लोन-ऑटो लोन की EMI
कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट में वृद्धि कर दी है.
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 30 सितंबर को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) को 0.50 प्रतिशत बढ़ा दिया. अब रेपो रेट 5.90 प्रतिशत के स्तर पर है. रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI, बैंकों को कर्ज देता है. रेपो रेट बढ़ जाने के बाद, बैंक भी लोन रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं. SBI, PNB, ICICI बैंक समेत कई बैंकों ने तो 1 अक्टूबर से ही लोन रेट्स में इजाफा कर दिया है. वहीं कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट में वृद्धि कर दी है. आइए जानते हैं कौन से बैंकों ने लोन रेट बढ़ाए हैं और किन बैंकों ने एफडी पर रिटर्न बढ़ाया है...
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
SBI ने EBLR यानी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसके बाद 1 अक्टूबर से SBI EBLR 8.55 प्रतिशत+CRP+BSP हो गई है. पहले यह 8.05 प्रतिशत+CRP+BSP थी. CRP यानी क्रेडिट रिस्क प्रीमियम, इसे बैंक रेपो रेट पर जोड़कर रिटेल लोन्स के लिए ब्याज दरें तय करते हैं. CRP अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग रहता है. इसी तरह RLLR यानी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को भी SBI ने 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत+CRP कर दिया है. पहले यह दर 7.65 प्रतिशत+CRP थी. इस बढ़ोतरी के बाद उन लोगों के लिए लिए लोन की EMI बढ़ जाएगी, जिनके होम लोन EBLR और RLLR पर बेस्ड हैं.
ICICI बैंक
ICICI बैंक ने EBLR में 0.15 प्रतिशत की वृद्धि की है और अब यह 30 सितंबर से 9.25 प्रतिशत p.a.p.m. हो गई है. इसके अलावा ICICI बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में भी इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 0.20 प्रतिशत की है और सभी अवधियों की MCLR के लिए है. ICICI बैंक के 1 अक्टूबर से प्रभावी नए MCLR इस तरह हैं...
HDFC लिमिटेड
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड ने कर्ज पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. ब्याज दरों में वृद्धि से HDFC से होम लोन लेने वालों की मासिक किस्त बढ़ जाएगी. HDFC ने होम लोन्स पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेंट को बढ़ाया है. इसी रेट पर HDFC के एडजस्टेबल रेट होम लोन, बेंचमार्क्ड होते हैं. बैंक की नई रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट 1 अक्टूबर 2022 से 17.95 प्रतिशत है.
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ने भी RBLR को 30 सितंबर से बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है. बेस रेट में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिसके बाद नई बेस रेट 1 अक्टूबर से 9 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 8.80 प्रतिशत थी. बैंक ने कुछ अवधियों के लिए MCLR को भी 10-20 प्रतिशत बढ़ाया है. नए MCLR 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं...
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक ने RLLR में 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया है. अब यह 8.40 प्रतिशत है, जो पहले 7.70 प्रतिशत थी. बेस रेट में भी 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है और इसे 8.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.80 प्रतिशत कर दिया है. नई दर 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है. इसके अलावा PNB ने MCLR में भी 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. यह सभी लोन अवधियों के MCLR पर लागू है.
बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 1 अक्टूबर से RLLR को बढ़ाकर 8.45 प्रतिशत कर दिया है. इसके चलते इस दर से लिंक्ड रिटेल लोन महंगे हो जाएंगे और मौजूदा लोन्स की EMI बढ़ जाएगी. वहीं यस बैंक (Yes Bank) ने MCLR और बेस रेट में वृद्धि की है, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी है. अब बैंक की नई बेस रेट 9.25 प्रतिशत है, जबकि नए MCLR इस तरह हैं...
इन बैंकों ने बढ़ाए FD रेट
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नए FD रेट इस तरह हैं...
DCB बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें 0.50 प्रतिशत तक बढ़ाई हैं और नई दरें 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं.
नॉन कॉलेबल रिटेल डिपॉजिट के मामले में
इंडियन बैंक ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए एफडी की ब्याज दरों में 0.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. नई दरें 4 अक्टूबर से प्रभावी हैं और इस तरह हैं..
इंडियन बैंक सीनियर सिटीजन को 10 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 0.50 प्रतिशत तक का अतिरिक्त ब्याज देता है.
बैंक ऑफ इंडिया ने लोन रेट्स के साथ-साथ एफडी रेट में भी बढ़ोतरी की है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में ब्याज दरों को बढ़ाया है. नई दरें 1 अक्टूबर से प्रभावी हैं और इस तरह हैं...
ICICI बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. नई दरें 30 सितंबर 2022 से प्रभावी हैं.
इससे पहले बैंक ने 26 सितंबर से एफडी के लिए नए रेट लागू किए थे.
पंजाब नेशनल बैंक ने शुरू की वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल