Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

2022 में पॉपुलर रहे ये VR गेम्स, अगर नया हेडसेट खरीदा है तो इन्हें ट्राई करना बनता है

अगर आपने पहली बार वीआर हेडसेट खरीदा है तो आपको अच्छे वीआर गेम्स के बारे में भी मालूम होना चाहिए. अगर पहले से वीआर गेम्स खेलते आ रहे हैं तो भी इन बेस्ट वीआर गेम्स के बारे में तो आपको मालूम होना ही चाहिए.

2022 में पॉपुलर रहे ये VR गेम्स, अगर नया हेडसेट खरीदा है तो इन्हें ट्राई करना बनता है

Sunday December 25, 2022 , 4 min Read

अगर आपने पहली बार वीआर हेडसेट खरीदा है तो आपको अच्छे वीआर गेम्स के बारे में भी मालूम होना चाहिए. या फिर पहले से वीआर गेम खेलते आ रहे हैं तो भी इन बेस्ट वीआर गेम्स के बारे में तो आपको मालूम होना ही चाहिए. 

महंगे वीआर हेडसेट हों या सस्ते वीआर हेडसेट आप दोनों से ही इन गेम्स को पूरी तरह एन्जॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं टॉप5 पॉपुलर वीआर गेम्स के बारे में

1. Cities VR

अगर आपको सिटीजः स्काइलाइन्स पसंद है, लेकिन आप मेट्रोपॉलिस का और करीब से अनुभव लेना चाहते हैं तो सिटीजः वीआर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

इसमें भी ओरिजिनल वर्जन की तरह सिटी डिजाइनिंग और मैनेजिंग जैसे फीचर हैं बस फर्क इतना है कि वीआर में और ईजी कंफर्टेबल यूज के लिए कंट्रोल्स पर दोबारा काम किया गया है. 

अगर ओरिजिनल वर्जन आपको थोड़ा भारी लग रहा है यूज करने में तो भी सिटीजः वीआर यूज कर सकते हैं. गेम का साइज भी लिमिटेड है इसलिए सिटी मैनेज करना भी बहुत मुश्किल नहीं हैं. इसके अलावा आप अपने शहर को स्ट्रीट लेवल पर भी मैनेज कर सकेंगे.

2. Hitman 3

अगर आपने पहले ही वर्ल्ड ऑप असैसिनेशन ट्राईलॉजी का थर्ड इंस्टॉलमेंट खरीद लिया है तो आप फ्री अपडेट के लिए एलिजिबल हैं, जो आपको वीआर वर्जन का आनंद ले सकेंगे. सोचिए जरा आप खुद एजेंट47 के साथ ब्लेंड होकर भीड़ में गुम हो जाएं तो कितना मजा आएगा.

हालांकि पीसी और पीएसवीआर एडिशन दोनों के बीच कुछ खास अंतर नहीं है. इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना ही अच्छा पीसी हार्डवेयर ले लें परफॉर्मेंस में कुछ खास अंतर नहीं नजर आएगा. हां, अगर आप शुरू में ही बहुत एवरेज ग्राफिक्स की उम्मीद लेकर जाएंगे तब आपको सिटीजःवीआर खेलने में शायद ज्यादा मजा आए.

3. Jurassic world: Aftermath

आफ्टरमैथ का हालिया अपडेट आपको डायनासोर के थीम पार्क के मलबे को एक्सप्लोर करने का मौका देता है. मिशन पर आपको लैब्स से जरूरी रिसर्च इन्फॉर्मेशन हासिल करने का काम करना होगा. इस बीच आपको नरभक्षी जानवरों से खुद को कुछ भी करके बचना होगा.

इस अपडेट में पिछले वर्ज की किलर लिजर्ड भी आपका पीछा करते हुए दिख जाएगी. सेल-शेड ग्राफिक्स के साथ गेम का एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त लगता है.

जो लोग जुरासिक वर्ल्ड फिल्म सीरीज के फैन हैं उन्हें ये वर्जन ज्यादा पसंद आएगा. फैसिलिटीज की नजरों से बचकर चुपके चुपके मिशन पूरा करना और खतरनाक डायनासोर से खुद को बचाने का वीआर में अलग ही फन है.

4.Stride

वीआर सेगमेंट में फ्रीरनिंग का अलग ही थ्रिल है. स्ट्राइड मार्केट में इसी गैप को भरता है. अगर आपमें लगातार बिना रुके दौड़ने की ताकत है तो फिर ये गेम आपके लिए ही बना है. छतों पर लीप, स्लाइड और वॉल-रन जैसे स्टंट के साथ ये गेम खेलने में मजा आ जाता है.

स्ट्राइड पूरी तरह फिजिकल गेम है, अपने कैरेक्टर को कंट्रोल में रखने के लिए आपको बहुत सारा आर्म मूवमेंट करना पड़ता है. गेम में आगे बढ़ने पर कई गनमैन आपको मारकर आपका गेम खत्म करने की कोशिश करते हैं और गेम थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि अपने सेल्फ डिफेंस के लिए आपके पास भी एक वेपन होता है.

एंडलेस, टाइम्ड और एरिना मोड्स के ऊपर से स्टोरी मोड इस गेम को वर्चुअल रिएलिटी में और मजेदार बना देती है.

5. Thumper

आपने थंपर जैसे रिदम गेम पहले कभी नहीं खेला होगा. वैसे तो इस गेम में आपको बस म्यूजिक के साथ अपने इनपुट टाइमली देने होते हैं. लेकिन एनवायरमेंट और ट्रैक्स इतने डिस्टर्बिंग है कि इतना छोटा सा टास्क भी मुश्किल लगने लगता है.

गेम में आप एक स्पेस बीटल की तरह खेल रहे होते हैं, यहां आपको लेन बदलते हुए पैड्स को सही जगह हिट करना होता है. साथ में ये भी देखना होता है कि इस बीच कहीं आप पर कोई दुश्मन हमला न कर दे.

एक बार आपने ये लेवल पार कर लिया तो आप अगले लेवल में एंटर कर जाएंगे. हां, गेम में लगातार बज रहा म्यूजिक आपको थका सकता है. इसलिए आप चाहें तो बीच में कुछ देर के लिए हेडसेट निकाल कर 5 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं.