इस ऑटोड्राइवर की है वेबसाइट और ऐप, ऑटो में स्वाइप मशीन, आईपैड से लेकर वाईफाई सब कुछ है मौजूद
इस अनूठे ऑटो में मिलने वाली सुविधाएं इतनी ज्यादा है कि आप बड़ी आसानी से इस ऑटो में की गई यात्रा की तुलना किसी लग्जरी वाहन में की गई यात्रा से भी कर सकते हैं।
एक ऑटोरिक्शा में यात्रा करने के बाद यह अनुभव शायद ही आपको याद रह पाता होगा लेकिन चेन्नई की एक खास ऑटो में अगर आप यात्रा करेंगे तो यकीनन ये अनुभव आप अपने पूरे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। यह बेहद खास ऑटो ऐसी सुविधाओं से लैस है जो आपको संभवतः भविष्य के ऑटोरिक्शा की झलक दिखला दे।
इस अनूठे ऑटो में मिलने वाली सुविधाएं इतनी ज्यादा है कि आप बड़ी आसानी से इस ऑटो में की गई यात्रा की तुलना किसी लग्जरी वाहन में की गई यात्रा से भी कर सकते हैं।
‘ऑटो अन्ना’ के नाम से मशहूर
इस खास ऑटो के स्वामी जो खुद इस ऑटो के चालक भी हैं वो इसे अपने पैशन के रूप में देखते हैं। अपने ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान और यात्रा खत्म हो जाने के बाद संतुष्टि का भाव ही उनके लिए मानो सब कुछ है।
इस ऑटो में जितनी सुविधाएं एक यात्री को मिलती हैं वह वाकई में तारीफ के बाइल है। सवारियों की सेवा के लिए ऑटोरिक्शा में मैगजीन, न्यूज़पेपर, वाई-फाई, लैपटॉप, टैबलेट, आईपैड प्रो, अलेक्सा, फ्रिज और टीवी भी मौजूद है। इतना ही नहीं अगर सवारी किराए का भुगतान अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये करना चाहे तो इसके लिए ऑटो में स्वाइप मशीन के साथ ही यूपीआई भी मौजूद है।
अपने इस बेहद खास ऑटो के चलते अन्नादुरई को चेन्नई का सबसे लोकप्रिय ऑटो चालक भी कहा जाता है और चेन्नई के भीतर लोग उन्हे ‘ऑटो अन्ना’ के नाम से भी जानते हैं।
वेबसाइट और ऐप भी है
यूं तो अन्नादुरई अपनी शिक्षा को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा सके और आठवीं के बाद ही उन्हे स्कूल से बाहर निकलना पड़ गया, लेकिन अन्नादुरई तमिल और हिन्दी भाषा के साथ ही फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं। लोगों की सेवा करने को अन्नादुरई अपना पैशन बताते हैं।
अन्नादुरई संभवतः भारत के पहले ऐसे ऑटोरिक्शा चालक है जिनके पास उनकी खुद की वेबसाइट भी है। अन्नादुरई की वेबसाइट का एड्रेस ‘amazingauto.in’ है, इसी के साथ उन्होने अपनी ऐप भी बनवाई हुई है। बतौर एक ऑटोरिक्शा चालक अन्नादुरई इस सभी सुविधाओं के साथ ही अपनी सवारियों को कुछ ऐसा भी ऑफर करते हैं जिसे वह सभी के लिए अनिवार्य मानते हैं। अन्नादुरई के अनुसार वह अपने साथ सफर करने वाली सवारियों को सम्मान और सुरक्षा का आश्वासन देते हैं।
विदेशों में भी लोकप्रिय
अपनी लगन और मेहनत के बल पर कामयाबी छूते ऑटोचालक होने के साथ ही अन्नादुरई मोटिवेशनल स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर भी हैं। अन्नादुरई अब तक देश भर के करीब 40 से अधिक कॉलेजों में जाकर भाषण दे चुके हैं, इतना नहीं अन्नादुरई अब तक 8 बार टेडएक्स स्पीकर भी रह चुके हैं। अन्नादुरई भारत के साथ ही विदेशों में भी काफी अधिक लोकप्रिय हैं। आज फेसबुक पर भी अन्नादुरई के 18000 और ट्विटर पर 1300 से अधिक फॉलोवर हैं।
अन्नादुरई समाज को वापस देने वाली सोच के साथ आगे बढ़ रहे है और अब वह जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए अपने प्रयास को आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसी के साथ वो असहाय वृद्धजनों के लिए भी आवास की व्यवस्था करना चाहते हैं।
Edited by Ranjana Tripathi