जानिए कितनी 'बिग' रही Big Billion Days Sale, इतने फोन बिके कि दिल्ली से मुंबई तक कतार बन जाए!
द बिग बिलियन डेज सेल के जरिए फ्लिपकार्ट ने 1 अरब ग्राहकों का आंकड़ा छू लिया है. इस सेल में इतने फोन बिके हैं कि अगर सबको एक-दूसरे से जोड़ें तो दिल्ली से मुंबई तक की कतार बन जाएगी.
साल की सबसे बड़ी सेल
की बिग बिलियन डेज सेल (The Big Billion Days Sale) खत्म हो चुकी है. यह 23 सितंबर से शुरू हुई थी और 30 सितंबर तक चली. इस बिग बिलियन डेज सेल के जरिए कंपनी को 40 लाख ऐसे ग्राहक मिले, जिन्होंने पहली बार इस प्लेटफॉर्म से शॉपिंग की. कंपनी का दावा है कि 8 दिन की इस सेल में उसने 1 अरब ग्राहकों का आंकड़ा छू लिया. साथ ही कंपनी का ये भी मानना है कि 60 फीसदी से आधिक ग्राहक टीयर-2 और टीयर-3 शहरों से थे. यानी अब ई-कॉमर्स का इस्तेमाल पहले की तुलना में बहुत अधिक बढ़ रहा है और हर कोई इसे अपना रहा है. आइए जानते हैं आखिर ये बिग बिलियन डेज सेल कितनी बिग यानी बड़ी रही.- कंपनी का दावा है कि इस सेल में लोगों ने करीब 15 हजार करोड़ रुपयों की बचत की है. यानी सीधे-सीधे कहें तो कंपनी ने ग्राहकों को करीब 15 हजार करोड़ रुपये के डिस्काउंट या दूसरी तरह के ऑफर दिए हैं, जिससे उनका फायदा हुआ है.
- इस बिग बिलियन डेज की शुरुआत से पहले ही करीब 1.5 करोड़ लोगों बिग बिलियन डे की डील्स का फायदा उठाया.
- कूपन रेन के गेम के जरिए फ्लिपकार्ट ने 1 करोड़ से भी अधिक लोगों को करीब 75 करोड़ रुपये के रिवॉर्ड बांटे.
- इस सेल में 11 लाख से भी अधिक सेलर्स ने हिस्सा लिया था, जिन्हें लोगों से प्यार और सपोर्ट मिला.
- बिग बिलियन डेज के दौरान फ्लिपकार्ट पर विजिट करने वाले लोगों की संख्या एक क्रिकेट स्टेडियम विजिट करने वालों की तुलना में 27 गुना अधिक रही.
- कंपनी ने इतना क्रेडिट दिया, जिससे हर साल 35 हजार स्टूडेंट्स को एजुकेट किया जा सकता है.
- हर चार में से एक ग्राहक ने शॉपिंग के लिए सुपरकॉइन का इस्तेमाल किया.
- फ्लिपकार्ट प्लस की फैमिली पिछले साल की तुलना में ढाई गुना बड़ी हो गई.
- जितने फोन बेचे गए अगर उन्हें एक कतार में लगा दिया जाए तो दिल्ली से मुंबई तक की लंबी लाइन बन जाएगी. 20 हजार या उससे अधिक के प्रीमियम स्मार्टफोन 50 फीसदी से भी अधिक बिके. इन्हें खरीदने वाले 44 फीसदी ग्राहक टीयर-2 और टीयर-3 शहरों के थे.
- इतने लैपटॉप बिके हैं, जो दुनिया भर में आज बनी फिल्मों का 5 गुना तक डेटा सेव कर सकते हैं.
- जितनी पूरे मौनैको देश की आबादी है, उतने तो फ्लिपकार्ट से सिर्फ एसी बिक गए.
- जितने जूते बिके हैं, अगर उनका वजन किया जाए तो वह 67 ब्लू व्हेल के बराबर होंगे.
- हर सेकेंड 3 सारी और 2 कुर्तियां बिकीं. वहीं हर मिनट 250 जूते, 200 बच्चों के कपड़े, 7 टीशर्ट और 4 जीन्स या ट्राउजर्स बिके.
- इस सेल में इतनी चायपत्ती बिकी है, जिससे पूरे इंग्लैंड को 3 बार चाय पिलाई जा सकती है.
- इतने कूकर बिके हैं कि उससे पूरे मुंबई की आबादी को खाना खिलाया जा सकता है.
- इतने गद्दे बिके हैं कि अगर उन्हें एक के ऊपर एक रख दिया जाए तो उसकी ऊंचाई माउंट एवरेस्ट से भी 3 गुना अधिक हो जाएगी.
- इतने हवाई टिकट बिके हैं कि 1000 फ्लाइट्स पूरी भर सकती हैं.
- हर सेकेंड आधा किलो ड्राई फ्रूट बिका.
- भारत को दवाओं पर पैसे खर्च करने पर करीब 25 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
- जितने पुराने फोन लिए गए, उनसे 20 हजार टन कार्बन डाई ऑक्साइड निकलने से रुकी है.
- जितने इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके वह 1.5 लाख पेड़ लगाने के बराबर हैं.
- बिग बिलियन डेज के दौरान आपके सामान की डिलीवरी के लिए डिलीवरी पार्टनर ने इतनी दूरी तय की कि आप 60 बार चांद तक जाकर वापस आ सकते हैं.
फ्लैट नंबर से चुना था सेल का दिन, 24 घंटे का टारगेट 10 घंटे में पूरा, यूं हुई थी बिग बिलियन डेज की शुरुआत