मणिपुर के इस लड़के ने बनाया ‘आयरनमैन’ वाला खास सूट, इंटरनेट से सीखा था तरीका
यदि आप भी एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं तो फिल्म ‘आयरनमैन’ का मुख्य किरदार टोनी स्टार्क आपको बखूबी याद होगा। वो किरदार जो टेक्नालजी के साथ काम करते हुए बेहद खास सूट और रोचक गैजेट्स बनाया करता था। अब ऐसा ही एक ‘टोनी स्टार्क’ मणिपुर में है जो कबाड़ से जरिये तमाम रोचक गैजेट्स बनाकर सुर्खियां बटोर रहा है।
मणिपुर के हिरोक के रहने वाले प्रेम निंगोमबम लगातार इस तरह के गैजेट्स का निर्माण कर रहे हैं। प्रेम निंगोमबम ने आयरन मैन वाला सूट भी तैयार किया है और वो सूट उन्होंने सिर्फ इलेक्ट्रोनिक कचरे से तैयार किया है। इस तरह के प्रयोग करने और गैजेट्स को तैयार करने की प्रेरणा प्रेम निंगोमबम को हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों से ही मिली है। इस सूट की रेप्लिका को साल 2015 से तैयार करना चाह रहे थे।
मालूम हो कि प्रेम ने इसके लिए किसी भी तरह की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि उन्होने इंटरनेट के जरिये खुद ही यह सब सीखा है। सूट के संबंध में बता करते हुए प्रेम ने मीडिया को बताया है कि जब उन्होने आयरन मैन फिल्म देखी थी तो वह उसके मेकैनिज़्म से खासे प्रभावित हुए थे।
कार्डबोर्ड से बना डाला सूट
कला के शौकीन प्रेम बचपन से ही ड्रॉइंग के दीवाने हैं और समय के साथ लगातार हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरणा और इंटरनेट से जानकारी लेते हुए उन्होने अपने इस काम में महारत हासिल की है। हालांकि इस सूट के निर्माण के लिए जरूरी सामान को खरीदने के लिए प्रेम के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे, ऐसे में उन्होने इलेक्ट्रोनिक कचरे की मदद से इस सूट का निर्माण करना चुना।
प्रेम की माँ उनके घर की अकेली कमाने वाली सदस्य हैं। प्रेम के अनुसार हालांकि उनकी माँ ने इस दौरान उन्हें हर तरह का समर्थन करना चाहती थीं, लेकिन ऐसे में अपनी माँ के ऊपर अपने पैशन का बोझ भी नहीं डालना चाहते थे। प्रेम ने अपने इस सूट के निर्माण में कार्डबोर्ड का भी इस्तेमाल किया है।
रिमोट से संचालित होता है सूट
प्रेम के द्वारा बनाया गया यह खास सूट एक रिमोट कंट्रोल के जरिये संचालित होता है। साल 2015 से लगातार इसके निर्माण की कोशिश में लगे प्रेम ने अपने इस सूट को अंतिम आकार साल 2020 में दिया है। अपने इस सूट के साथ प्रेम ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसके फौरन बाद ही वह वीडियो वायरल हो गया और प्रेम को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन भी हासिल हुआ।
प्रेम इम्फ़ाल के एक कॉलेज से फाइन आर्ट्स के छात्र भी रह चुके हैं। प्रेम के अनुसार वे मेकैनिकल इंजीनियरिंग सीखना चाहते थे हालांकि उनके पास उसके लिए पैसे नहीं थे और इसी वजह से उन्होने इंटरनेट की मदद लेते हुए खुद ही इसे सीखने का फैसला किया था।
आयरन मैन सूट के अलावा प्रेम ने तमाम अन्य ऐसे गैजेट्स भी बनाए हैं जिनके लिए उन्होने हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरणा ली है। अब प्रेम अपने इस सूट को बेंचकर अपने अपनी छोटी बहन की पढ़ाई के लिए पैसे जुटाना चाहते हैं। प्रेम को यह उम्मीद है कि उनके इन प्रयासों को देखते हुए अब फ़िल्ममेकर्स मणिपुर आकर सुपरहीरो फिल्में बनाएँगे।
Edited by Ranjana Tripathi