माँ-बेटी की यह जोड़ी बना रही है इको फ्रेंडली गिफ्ट प्रॉडक्ट, हो रही है लाखों की कमाई
ब्रांड के द्वारा तैयार की गई एक्सेसरीज में मेकअप ऑर्गेनाइजर, मेकअप बैग, चश्मा केस, कुशन कवर, लैपटॉप बैग आदि शामिल हैं जिनका निर्माण कपड़े से किया गया है। ये उत्पाद ना सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि खूबसूरती के मामले में भी आगे खड़े नज़र आते हैं।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आज लोग ईको-फ्रेंडली उत्पादों को पहले की तुलना में अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं और इसी के साथ इस क्षेत्र में आज लोगों के लिए नए-नए मौके भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण मुंबई स्थित एक घरेलू उद्यम 'तोहफा' है। इसकी शुरुआत नजूका और मंजूषा जेवियर नाम की एक मां-बेटी की जोड़ी ने की थी।
मीडिया से बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में नजूका ने बताया है कि उनका परिवार हमेशा से ही पर्यावरण के अनुकूल रहा है। परिवार में हमेशा से ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल किया गया जो पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल हों और उनसे किसी भी पशु आदि को भी किसी भी तरह की हानि का सामना न करना पड़े।
2017 में हुई थी शुरुआत
माँ-बेटी की यह जोड़ी दरअसल काफी समय से एक साथ व्यापार करना चाहती थीं, वे बस ऐसा करने के लिए सही समय और अवसर की तलाश में थीं। इसी बीच जब नजूका की मां की नौकरी चली गई तब उन्होंने तय किया कि अपने ईको-फ्रेंडली ब्रांड के साथ आगे बढ़ने का यह सही समय है और यहीं से दोनों के लिए एक नए पड़ाव की शुरुआत हो गई।
अपने इस उद्यम के बारे में नजूका ने मीडिया को बताया है कि वे दोनों ऐसा कुछ नहीं करना चाहते थीं जो दिलचस्प हो और उसमें क्रिएटिविटी सीमित न हो। साल में 2017 जब 'तोहफा' की शुरुआत हुई तब ऐसे कई ब्रांड नहीं थे जो एक्सेसरीज़ बनाने के लिए देसी कपड़ों का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित करते थे। दोनों का उद्देश्य था कि आमतौर पर घरों में आने वाले सामान के साथ इकट्ठी हो जाने वाली प्लास्टिक से निजात पाई जा सके और इसी लिए उन्होंने रिसाइकिल हो सकने वाले उत्पादों को जगह दी।
पेश किए कई खास उत्पाद
ब्रांड के द्वारा तैयार की गई एक्सेसरीज में मेकअप ऑर्गेनाइजर, मेकअप बैग, चश्मा केस, कुशन कवर, लैपटॉप बैग आदि शामिल हैं जिनका निर्माण कपड़े से किया गया है। ये उत्पाद ना सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि खूबसूरती के मामले में भी आगे खड़े नज़र आते हैं।
ब्रांड के लोकप्रिय उत्पादों में से एक सैनिटरी नैपकिन केस है। ब्रांड के अनुसार वो क्षेत्रीय स्तर पर इस तरह के केस को पेश करने वाले पहले ब्रांड हैं, विदेशों में ये भले ही लोकप्रिय हों लेकिन यहाँ वे पहले उतने लोकप्रिय नहीं थे। इसे सबसे पहले कुछ प्रदर्शनियों में पेश किया गया हालांकि उसके बाद इसकी मांग बढ़ती ही रही और यह लगातार जारी है।
लोगों को दे रहे हैं रोज़गार
माँ-बेटी की इस जोड़ी के लिए दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की दिशा में यह उनका यह छोटा सा योगदान है। चार साल बाद ब्रांड तेजी से विकास कर रहा है। दो लोगों के साथ हुई इस शुरुआत में अब कई कर्मचारी भी जुड़ चुके हैं, इसी के साथ ब्रांड अब लाखों का व्यापार भी कर रहा है।
लॉजिस्टिक को लेकर शुरुआती चुनौतियों के बाद दोनों के सामने कोई ऐसी बड़ी समस्या नहीं आई है। इस जोड़ी के अनुसार वे बाज़ार में खुद को बनाए रखने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। माँ-बेटी की यह जोड़ी अब लोगों को प्रशिक्षण देते हुए रोजगार प्रदान कर उनके कौशल का उपयोग करना चाहती है। भविष्य में ब्रांड ईको-फ्रेंडली उत्पादों पर और अधिक काम करना चाहता है।
YourStory की फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक और लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 25-30 अक्टूबर, 2021 को अपने 13वें संस्करण के साथ शुरू होने जा रही है। TechSparks के बारे में अधिक अपडेट्स पाने के लिए साइन अप करें या पार्टनरशिप और स्पीकर के अवसरों में अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए यहां साइन अप करें।
TechSparks 2021 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।
Edited by रविकांत पारीक