Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

रेल यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित रहा 2019, रेल हादसों में नहीं गई किसी की जान

रेल यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित रहा 2019, रेल हादसों में नहीं गई किसी की जान

Saturday December 28, 2019 , 2 min Read


railways

प्रतीकात्मक चित्र


रेल दुर्घटनाओं में 2019 में किसी भी यात्री की जान नहीं गई,और इस उपलब्धि के लिए यह साल रेलवे के इतिहास में सर्वाधिक सुरक्षित वर्ष के रूप में दर्ज हो गया। रेलवे द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गई है ।


इन आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले साल रेलवे में रेलकर्मियों की तो मौत हुई लेकिन पिछले 12 महीनों में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई।


वर्ष 2018-19 में रेलवे में अनेक दुर्घटनाओं में 16, वर्ष 2017-2018 में 28 और 2016-2017 में 195 लोगों की मौत हुई थी।


पीटीआई-भाषा को मिले आंकडों के अनुसार 1990-1995 के बीच प्रति वर्ष औसतन 500 से अधिक दुर्घटनाएं हुईं। और इस दौरान 2,400 लोगों की मौत हुई और 4,300 लोग घायल हुए। इसके बाद 2013-2018 के बीच प्रति वर्ष औसतन 110 दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 900 लोग मारे गए और 1500 लोग घायल हो गए।


रेलवे ने कहा कि 2019 में रेल दुर्घटनाओं में किसी भी यात्री की जान नहीं जाने का श्रेय रेलवे द्वारा उठाए गए अनेक कदमों को जाता है। इनमें रख रखाव के लिए मेगा ब्लॉक्स और आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल होना, मानव रहित सभी क्रॉसिंगों को समाप्त करना और इसी प्रकार के अनेक उपाय शामिल हैं।



रेलवे ट्रेन दुर्घटनाओं में टक्कर होना,गाड़ी पटरी से उतरना,आग लगना, क्रांसिंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाएं और अन्य दुर्घटनाएं शामिल हैं। ट्रेन परिचालन के दौरान उसकी चपेट में आने से हुई मौत को रेलवे दुर्घटना नहीं मानता।


रेलवे ने इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर भी बेहतर काम करने का दावा किया है। इसमें ट्रेनों के समय पर चलने का दावा भी शामिल है। इसके साथ ही रेलवे अब ट्रेन के कोचों में बायो टॉयलेट की भी स्थापना की जा रहीं है।


इन बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ ही अब रेलवे अब अपनी पहली कॉर्पोरेट ट्रेन ‘तेजस’ की तर्ज़ पर करीब 50 ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं तलाश रही है।


रेलवे फिलहाल इस तरह की ट्रेनों के संचालन के लिए कंपनियों को न्योता दे रही है। गौरतलब है कि देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन ‘तेजस’ को भारत में रेल यात्रियों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली है।