Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कुक की मदद कर खुलवा दिया टिफिन बिजनेस, मास्टरशेफ विकास खन्ना ने की तारीफ

कुक की मदद कर खुलवा दिया टिफिन बिजनेस, मास्टरशेफ विकास खन्ना ने की तारीफ

Wednesday July 29, 2020 , 2 min Read

अंकित फिलहाल सरोज के खाने की डिलीवरी और पेमेंट का काम संभाल रहे हैं, जबकि सरोज पूरी तरह खाने पर फोकस कर रही हैं।

(चित्र:ट्विटर/@ankitv)

(चित्र:ट्विटर/@ankitv)



बेंगलुरु में रहने वाले अंकित वेंगुर्लेकर ने हाल में एक ट्विटर थ्रेड सबके साथ शेयर किया है, जिसमें उन्होने ये बताया है कि किस तरह से उन्होने अपनी कुक को फूड डिलीवरी बिजनेस खोलने में मदद की है।


यह थ्रेड उन्होने जुलाई को शेयर किया था।


अपने ट्वीट में वो लिखते हैं,

“यह थ्रेड सरोज दीदी पर है, जो 47 साल की हैं और उनके 3 बच्चे हैं। वो अपने पति के साथ मिलकर एक छोटा सा फूड जॉइंट चलाती थीं, लेकिन उनके पति चल बसे और उन्हे अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए उस फूड जॉइंट को बंद करना पड़ा और उन्होने लोगों के घर काम करना  शुरू कर दिया। उन्हे कन्नड़, हिन्दी और अंग्रेजी आती हैं।”


आगे बताते हुए अंकित कहते हैं कि सरोज बीते एक साल से उनके घर पर सफाई और खाना बनाने का काम कर रही थीं और वह बेहद भरोसेमंद हैं। सरोज कुछ समय से अपने घर के बने खाने का बिजनेस खोलना चाह रही थीं।


अंकित ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उन्होने अब वह व्यवसाय शुरू कर दिया है। अंकित कहते हैं कि वो काफी टैलेंटेड और अनुभवधारी हैं।


ट्विटर के माध्यम से अंकित ने बेंगलुरु में रहने वाले लोगों को संबोधित करते हुए लिखा कि अगर कोई भी HSR लेआउट के आस-पास रहता है तो वो सरोज की टिफिन सेवा का लाभ उठा सकता है।


उन्होने इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि ऐसा करने से सरोज कुछ अधिक पैसे कमा सकेंगी, साथ ही लोगों को स्वादिष्ट खाना भी मिल पाएगा।


अंकित फिलहाल सरोज के खाने की डिलीवरी और पेमेंट का काम संभाल रहे हैं, जबकि सरोज पूरी तरह खाने पर फोकस कर रही हैं। अंकित के इस काम को मास्टर शेफ विकास खन्ना द्वारा भी सराहा गया है।


विकास ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इसने मुझे खुश और गौरवान्वित कर दिया। सरोज दीदी के लिए यह सब करने के लिए अंकित आपका शुक्रिया। क्या आप न्यूयॉर्क में खाना डिलीवर करेंगे।”